पटना में बाढ़ के पानी से टूटा रिंग बांध, जान-माल को लेकर चिंतित हुए कई गांवों के लोग
बिहार में पटना जिले के भी कई क्षेत्र बाढ़ के कहर से अछूते नहीं हैं। पटना में बह रही दो नदियों पुनपुन और दरधा नदी ने रिंग बांध को तोड़ डाला है। इस कारण कई गांव पानी-पानी हो गए हैं। वहीं मंगलवार को दनियावा के होरिल बीघा स्थित नेशलन हाईवे-30 पर बाढ़ का पानी पहुंच गया है।;
बिहार (Bihar) में गंगा (Ganga) के साथ-साथ कई दूसरी नदियों के जलस्तर में लगातार देखी जारी बढ़ोत्तरी भी लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है। वहीं पटना (Patna) जिले में बह रहीं दनियावा और फतुहा समेत कररुआ, धोबा, दरधा, भूतही और महतमाइन बरसाती नदियां में अचानक बेताद जल बढ़ोत्तरी हो गई। इससे प्रखंड के कई इलाकों में बाढ़ का कहर मचाना शुरू हो गया है।
दूसरी ओर पटना (Patna Flood) फोरलेन से सटे बुद्धदेव चक, नियाज़ीपुर, वरुणा, मोमिन्दपुर, सुपनचक, सोनारू, भिखुआ सहित विभिन्न ग्रामों में धोबा नदी की बाढ़ का पानी (flood water) फैल गया है। वहीं मसाढ़ी पंचायत के बिन्दोली, सतौली, बीबीपुर, दौलतपुर गांव में भूतही और कररुआ नदी का पानी फैल गया है। इस वजह से यहां के ग्रामवासी में दहशत के माहौल में जी रहे हैं।
दरधा और पुनपुन नदी के पानी ने अलावलपुर पंचायत के चमरडीहा व जमालपुर गांव में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा पुनपुन और दरधा नदियों ने रिंग बांध को भी तोड़ डाला है। इस कारण विभिन्न गांवों में बाढ़ का पानी जमा हो गया है। साथ इन्हीं गांवों में हजारों एकड़ फसल बाढ़ के पानी में डूब गई है। वहीं दनियावां प्रखंड इलाके में बह रही भुतही व महातमाइन नदी का जलस्तर में भी जबरदस्त बढ़ोत्तरी हो गई है।
साथ इन दोनों नदियों का पानी दनियावा के होरिल बीघा स्थित नेशनल हाईवे 30 के ऊपर बह रहा है। जिसकी वजह से हाईवे पर गाड़ियों का आवागमन भी ठप्प सा हो गया है। होरिल बीघा के निकट नेशनल हाईवे के ऊपर डेढ़ से दो फीट तक पानी नजर आ रहा है। नेशनल हाईवे पर पानी जमा होने की वजह से सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे भी बन गए हैं। इन्हीं गड्ढों की वजह से वाहनों के आवागमन में भी दिक्कत हो रही है। वहीं एहतियात बरतते हुए प्रशासन ने तत्काल यहां से गाड़ियों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है।