CM नीतीश ने कर्मचारियों को खास तोहफा देने का किया ऐलान, इस दिन से मिलेगा लाभ
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को बढ़ती महंगाई के बीच खास तोहफा देने की तैयारी की है। यह तोहफा महंगाई भत्ते के तौर पर दिया जाएगा। जिसको लेकर अंतिम तैयारियां चल रही हैं।;
बिहार सरकार (Bihar government) बढ़ती महंगाई (inflation) और कोरोना महामारी (corona pandemic) के बीच जल्द ही राज्य के सरकारी कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को विशेष तोहफा (special gift) देने की तैयारी में जुटी है। नीतीश सरकार (Nitish Government) की ओर से ये तोहफा महंगाई भत्ते (dearness allowance) के रूप में दिया जाएगा। राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों (government employees) व पेंशनभोगियों (pensioners) को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA) एक जुलाई से मिलना शुरू होने की उम्मीद है। बताया जा रहा हे कि बिहार (Bihar) का वित्त विभाग ढीए की इस प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।
बिहार में जिस वक्त सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते का दिया जाएगा तो उसमें जुलाई महीने का एरियर शामिल होगा। बिहार मंत्रिमंडल की अगस्त महीने में होने वाली मीटिंग में इस बढ़े हुए डीए को मंजूरी मिल सकती है। वहीं अनुमान है कि 15 अगस्त से पहले बिहार के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 28 फीसदी बढ़े हुए वेतन भत्ता का तोहफा मिल सकता है।
आपको बता दें बढ़े हुए इस वेतन भत्ते की वजह से बिहार सरकार के खजाने पर करीब 2.5 हजार करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ बढ़ जाएगा। इससे बिहार में करीब 4 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलने की उम्मीद है। आपको बता दें केंद्र सरकार (central government) पूर्व में ही अपने कर्मियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता देने की घोषणा कर चुकी है। इसके बाद बिहार में भी इसको लागू करने की कवायद तेज नजर आ रही हैं।