Poultry Farming Scheme: मुर्गी पालन करना है तो सरकारी लाभ उठाने का है सुनहरा मौका, तुरंत करें ऑनलाइन आवेदन

मुर्गी पालन करना चाहते हैं तो आप लोगों के पास सुनहरा मौका है। तुरंत ऑनलाइन आवेदन करके आप सरकारी योजना का लाभ उठाकर बड़ा मुनाफा हासिल कर सकते हैं। मुर्गी पालकों के लिए बिहार सरकार की ओर लेयर मुर्गी पालन योजना जारी है।;

Update: 2021-02-21 11:35 GMT

बिहार सरकार (Bihar government) समेकित मुर्गी विकास योजना (Integrated Poultry Development Scheme) के तहत लेयर मुर्गी पालन योजना (Layer poultry scheme) को बढ़ावा देने के प्रयासों में जुटी है। जिसके तहत किसानों, मुर्गी-मुर्गा पालक, युवक और इच्छुक युवतियों के लिए योजना के तहत अनुदान भी दिया जा रहा है। वित्तिय वर्ष 2019-20 में 5000 एवं 1000 क्षमता लेयर मुर्गी फार्म का लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सका था। वहीं अब इच्छुक किसानों को एक बार फिर से बिहार सरकार ने 21 दिनों का मौका दिया है। जिसके तहत यदि आप इस योजना का लाभ हासिल करना चाहते हैं तो इन 21 दिनों में आप लेयर मुर्गी फार्म के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले बिहार सरकार की विभागीय वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/ahd/CitizenHome.html पर दिए गए लिंक पर जाएं। जहां आप अपनी आधार कार्ड संख्या या वोटर कार्ड संख्या से ऑनलाइन पंजीकरण कर आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन के लिए इन पेपर की होगी जरूरत

1. वांछित जगह का प्रमाण पत्र: जैसे अद्यतन लगान रसीद या एलपीसी, जीज एरारनामा और नजरी नक्शा

2. वांछित राशि का साक्ष्य: पासबुक, एफडी, अन्य (प्रथम या अंतिम पृष्ठ जिस पर राशि अंकित हो)

3. प्रशिक्षण: सरकारी संस्थानों से पांच दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र

4. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदक के लिए जाति प्रमाण-पत्र

5. अन्य जरूरी पेपर: फोटो, आधार, वोटर आईडी, पैन कार्ड, आवास प्रमाण पत्र


Tags:    

Similar News