बिहार सरकार योजना: सर्दी में प्रसव के दौरान पशुओं का ऐसे रखें ध्यान, ये हैं उपाय

पूरा बिहार इस समय शीत लहर व कोहरे की चपेट में है। जिसका पशुओं के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इस बीच पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने लोगों को अपने पशुओं को सर्दी व कोहरे से बचाने के लिये खास उपाय दिये हैं।;

Update: 2021-01-02 10:09 GMT

पूरा बिहार इस समय कड़ाके की ठंड, शीतलहर व कोहरे की चपेट में है। जिसका मानव और पशुओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वहीं बिहार में इस शीतलहर के बीच लोग अपने पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित नजर आ रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर बिहार पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग भी गंभीर नजर आ रहा है। जिसने लोगों को इस कड़ाके की सर्दी और कोहरे से बचाने के लिये विभिन्न उपाय बताये हैं।

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का कहना है कि सर्दी के मौसम में पशुओं को ठंड, ओस एवं कोहरे से बचाने के ये खास उपाय करने चाहिये। पशुओं इससे बचाने के लिये गर्म स्थान जैसे छत के नीचे एवं घास-फूस से बने छप्पर के नीचे रखना चाहिये। रात में पशुओं को खुले स्थान पर नहीं बांधना चाहिये। जहां पशु रखा गया है, वह फर्श गीले और ठंडे नहीं होने चाहिये। साथ ही फर्श पर पुआल बिछा कर रखना चाहिये। धूप निकलने के बाद ही पशुओं को खुली जगह पर बांधा जाना चाहिये। क्योंकि सूर्य की किरणों में जीवाणु और विषाणु को नष्ट करने की बहुत शक्ति होती है। इसके अलावा पशुओं इससे विटामिन डी भी प्रप्त हो जाती है।

ठंड अधिक पड़ने की स्थिति में पशुओं के शरीर को गर्म रखने के लिये उसके शरीर पर जूट की बोरी या कपड़ा बांध देना चाहिये। जिस जगह पर पशु को रखा गया है, वहां अलाव या धुआं आदि का प्रयोग बड़ी ही सावधानी पूर्वक किया जाना चाहिये। ताकि उस जगह पर आगजनी की समस्या पैदा ना हो। पशुओं को ऐसे मौसम में स्वच्छ और ताजा पानी, जो ठंडा ना हो, वही पिलाया जाना चाहिये।

दूसरी ओर अधिक ठंड की स्थिति में ब्याने वाले पशुओं का विशेष ख्याल रखा जाना चाहिये। पशु का शरीर गर्म रखा जाये, जिससे उसे उचित मात्रा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, मिनरल्स, विटामिन से भरपूर संतुलित भोजन दिया जाना चाहिये।

Tags:    

Similar News