इस राज्य के सरकारी अधिकारी 31 जनवरी को सड़कों पर मांगेंगे भीख, वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान

बिहार में राज्य सरकार के अधिकारी और कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जल्द आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं। ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि यदि इनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो ये भीख मांगकर सरकार के समक्ष अपनी आवाज बुलंद करेंगे।;

Update: 2020-12-22 09:44 GMT

देश के लोग जब सरकार के खिलाफ अपना विरोध जाहिर करते हैँ तो वो अजब-गजब तरीकों का भी सहारा लेते हुये नजर आते हैं। ऐसी ही बातें अब बिहार से सामने आ रही हैं। बिहार में जल्द ही राज्य सरकार के अधिकारी व कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं। जानकारी के अनुसार ये सभी लोग अपनी तनख्वाह में इजाफे की मांग कर रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन में बिहार की प्रशासनिक सेवा, बिहार अभियंत्रण सेवा एवं स्वास्थ्य सेवा और बिहार की शिक्षा सेवा के कर्मचारी हिस्सा लेने जा रहे हैं। बताया जाता है कि बिहार राज्य में जितने भी अधिकारी और कर्मचारी काम कर रहे हैं, वो सब भी इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे।

विरोध प्रदर्शन के दौरान ये सभी कर्मचारी अपनी बाजू पर काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। ऐसी जानकारी है कि ये विरोध प्रदर्शन 14-15 जनवरी 2021 को शुरू हो सकता है। इसको लेकर महासंघ द्वारा बैठक भी हुई। जिसमें निर्णय लिया गया है कि जो प्रशासनिक सेवा कर रहे हैं व उनका कार्यकाल 2 वर्ष हो गया है। वो इस आंदोलन का हिस्सा बनेंगे। यदि जनवरी में मांग पूरी नहीं हो जाती हैं  तो ये सभी अधिकारी और कर्मचारी 31 जनवरी को भीख मांगने के लिए सड़क पर उतर जाएंगे। फिर भी इनकी मांग पूरी नहीं होती हैं तो तो 5 फरवरी को ये सभी सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। इस मामले को लेकर एक मुख्य सचिव भी नियुक्त किया गया है। जो इस मसले को लेकर प्रतिनिधिमंडल के साथ बात करेगा।

जानकारी के अनुसार इस बार 27 दिसंबर को बिहार लोक सेवा परीक्षा होनी है। इस परीक्षा में करीब 4 लाख अभियार्थी बैठने जा रहे हैं। जो भी अभियार्थी इस परीक्षा को पास कर बिहार में सरकारी सेवा देगा उसको 7 (सातवें) वेतन आयोग के तहत वेतन मिलेगा।

Tags:    

Similar News