बिहार: कोरोना वायरस से दूल्हे की मौत, 113 लोग बीमार होने पर पिता के खिलाफ मामला दर्ज

बिहार के पटना जिले के पालीगंज में बीते 15 जून को शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे 113 मेहमान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। मामले में अब मृतक दूल्हे के पिता अंबिका चौधरी के खिलाफ पटना जिला प्रशासन की ओर से एफआईआर दर्ज करा दी गई है।;

Update: 2020-07-03 10:57 GMT

बिहार के पटना जिले के पालीगंज में बीते 15 जून को शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे 113 मेहमान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। मामले में अब मृतक दूल्हे के पिता अंबिका चौधरी के खिलाफ पटना जिला प्रशासन की ओर से एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

15 जून को पालीगंज के डीहपाली गांव में हुई शादी के दो दिन बाद ही दूल्हा अनिल कुमार की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी। मृतक दूल्हे के पिता अंबिका चौधरी पर आरोप है कि शादी में उनकी तरफ से 50 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए थे और इस दौरान कोविड-19 के मानकों का पालन भी नहीं किया गया था।

पटना जिला प्रशासन के तरफ से कराई गई जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि शादी में मेहमानों ने मास्क का प्रयोग नहीं किया था। इसके अलावा सामाजिक दूरी बनाने के नियमों की भी अनदेखी की गई थी। मामले को लेकर पालीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडे के द्वारा अंबिका चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Tags:    

Similar News