Bihar News: भीम आर्मी के नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या, शवयात्रा के दौरान जमकर तोड़फोड़, कई दुकानों में लगाई आग

बिहार के वैशाली के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित पचदमिया में भीमराव अंबेडकर जयंती के एक दिन पहले दलित नेता की हत्या कर दी गई। भीम आर्मी नेता राकेश पासवान को अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। आज जब शवयात्रा निकाली गई तो उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान खूब तोड़फोड़ भी हुई।;

Update: 2023-04-14 09:44 GMT

Bihar News: भीम आर्मी के नेता राकेश पासवान की भीमराव अंबेडकर जयंती से एक दिन पहले गुरुवार की शाम को हत्या कर दी गई। इसके बाद से दलित समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया। वैशाली के लालगंज थाना क्षेत्र के पचदमिया ग्राम निवासी राकेश पासवान की आज शव यात्रा निकाली गई तो उनके समर्थकों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने जब बवाल पर नियंत्रण पाना चाहा तो समर्थकों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी झड़प भी हो गई। समर्थकों ने कई दुकानों में आग लगा दी। हालांकि बाद में स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया, लेकिन अभी भी तनाव बना हुआ है। 

बाइक सवार बदमाशों ने दिया था वारदात को अंजाम

मीडिया रिपोर्ट़्स के मुताबिक, राकेश पासवान गुरुवार की शाम अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। इसी बीच बाइक सवार अपराधी आए और उनपर गोलियां बरसा दीं। इस दौरान राकेश को 4 गोलियां लग गई, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर उसकी नौकरानी घर से बाहर निकली, तो अपराधियों ने उसपर भी फायरिंग कर दी और हथियार लहराते वहां से फरार हो गए। आनन-फानन में राकेश पासवान और नौकरानी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

बदमाशों का सुराग न लगने पर भड़के लोग

पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए तुरंत नाकाबंदी की, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया। राकेश पासवान की मौत से उनके समर्थकों में काफी गुस्सा था। सुबह तक भी जब अपराधियों का सुराग नहीं मिला तो और भी भड़क गए। जब पासवान की अंतिम यात्रा की जा रही थी तो उनके समर्थकों ने पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। पुलिस ने जब रोकना चाहा तो समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई। इसके बाद गुस्साए समर्थकों ने तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी और कई दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों के उपद्रव को देखकर अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई गई और हालात को नियंत्रित करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। डीएसपी देवेन्द्र प्रसाद ने बताया कि कई थानों की पुलिस मौके पर है। स्थिति अब काबू में है, लेकिन तनाव बना हुआ है।  

बता दें कि राकेश पासवान दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव थे। पिछले साल उन्होंने लालगंज क्षेत्र से विधानसभा चुनाव भी लड़े थे। राकेश पासवान वैशाली के लालगंज थाना क्षेत्र के पचदमिया ग्राम के निवासी थे।

Tags:    

Similar News