Lockdown: सीएम नीतीश ने की थी शादियों को टालने की अपील, मैरेज हॉल में धड़ाधड़ कैंसिल होने लगी बुकिंग

Lockdown : बिहार में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए के लिए 10 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लोगों से शादी-विवाह स्थगित करने की अपील की थी। जिसके बाद पटना के होटलों में धड़ाधड़ बुकिंग कैंसिल होने लगी हैं।;

Update: 2021-05-07 09:11 GMT

बिहार (Bihar) में दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस (Corona Virus) तेजी से फैल रहा है। जिसपर काबू पाने के लिए बिहार में 15 मई तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया गया है। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने प्रदेश में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए शादी-विवाह (wedding - marriage) जैसे खुशी के आयोजनों को लेकर जो लोगों से अपील की थी। पटना (Patna) में अब उसका असर स्पष्ट दिखाई पड़ने लगा है। पटना के मैरेज हॉल्स (Marriage halls) और होटलों (Hotel) में लोगों ने शादी की पुरानी बुकिंग को कैंसिल करके अब अगले महीने तक के लिए बढ़ाना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार अकेले राजधानी पटना के होटल मौर्या में सीएम नीतीश कुमार की अपील के बाद पिछले एक-दो दिनों में तीन शादियों की बुकिंग कैंसिल कर दी गई है। लड़की या लड़के के परिवार वालों ने इस हफ्ते होने वाली शादियों को तुरंत रोककर उसको जून या जुलाई महीने में कराने का मन बना लिया है।

शादियों की तारीख आगे बढ़ाने के बाद दूल्हा या दुल्हन पक्ष के लोग होटल वालों को फोन करके अगले महीने की बुकिंग कराने लगे हैं। होटलों या मैरेज हॉल संचालकों पर ऐसे लोग शादी समारोह की दोबारा बुकिंग के लिए दबाव बना रहे हैं। एनपी शाही जिनकी बेटी की शादी मई महीने की 14 तारीख को होनी थी। उन्होंने भी बिहार सरकार के लॉकडाउन लगाने और उसके बाद सीएम नीतीश कुमार की अपील पर शादी के आयोजन को स्थगित कर दिया है। शाही फैमिली ने आनन-फानन में होटल में फोन कर तुरंत बुकिंग कैंसिल करा दी और इस शादी को अगले जून महीने में कराने का निर्णय कर लिया।

शदियों की डेट आगे बढ़ाने वाले लोगों का कहना है कि जान है तभी जहान है। बिहार में कोरोना संक्रमण के हालात के बीच वो सीएम नीतीश कुमार की अपील की सराहना कर रहे हैं। साथ उनका ये भी कहना है कि अन्य लोगों को भी सीएम नीतीश कुमार की इस अपील पर अमल करना चाहिए। यदि जिंदगी बचेगी तो शादियां होती रहेंगी। दूसरी ओर होटल कर्मी भी मानते हैं कि लोगों की सुरक्षा सबसे अहम है।

Tags:    

Similar News