PM Modi के जन्मदिन पर बिहार ने टीकाकरण में बनाया रिकॉर्ड, तो सीएम नीतीश ने स्वास्थ्य विभाग को दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारत में रिकॉर्ड ढाई करोड़ से भी ज्यादा टीके लगाए गए। इस अवसर पर बिहार में विशेष कोविड टीकाकरण अभियान चलाया गया। वहीं इस विशेष टीकाकरण अभियान में बिहार शीर्ष पर आया है। जिसके के लिए सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों के लिए बधाई दी है।;
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) यानी कि 17 सितंबर को देशभर में रिकॉर्ड ढाई करोड़ से भी ज्यादा कोरोना टीके (corona vaccines) लगाए गए। वहीं बिहार (Bihar) में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर कोरोना वैक्सीन के महा अभियान (Corona vaccine campaign) का आयोजन किया गया। इस दौरान बिहार ने भारत में सबसे ज्यादा लोगों को कोरोना टीका लगाकर नया रिकॉर्ड बना लिया (Bihar made vaccination record) है। इसके लिए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बिहारवासियों को बधाई दी है। सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार ने एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वैक्सीन के महाअभियान की सफलता पर खास तौर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। सीएम नीतीश ने ट्वीट कर अपने संदेश में लिखा है कि 17 सितंबर को 30 लाख 67 हजार 918 लोगों को कोरोना टीका लगाकर बिहार ने एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है। देश में बिहार शीर्ष स्थान पर रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को भी खास तौर पर बधाई दी।
वहीं देश में कर्नाटक और उत्तर प्रदेश राज्य कोरोना वैक्सीनेशन में दूसरे व तीसरे पायदान पर रहे हैं। बिहार में इस मौके पर वैक्सीनेशन के लिए 14 हजार 500 टीका केंद्र बनाए गए थे। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले ने 22 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना टीका लगाकर पहला स्थान हासिल किया है। इससे पहले बिहार में मंगलवार को 22.5 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई थी। जिसके लिए स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देर में रात ट्वीट किया था।