बैंक में 2 बच्चों के अकाउंट में ट्रांसफर हुए 900 करोड़ रुपये, इतनी रकम देख हैरान हुए बैंक अधिकारी और फिर ...

बिहार के कटिहार जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 2 बच्चों के बैंक खाते में 900 करोड़ रुपये आ गए हैं। इसके बाद से ही अपना-अपना खाता जांच कराने के लिए बैंक पर लाइन लग गई है।;

Update: 2021-09-16 09:07 GMT

बिहार (Bihar) के खगड़िया (Khagaria) जिले में एक युवक के अकाउंट में गलती से 5 लाख से ज्यादा की रकम (Accidental amount in account) आने व उस रकम को मोदी द्वारा भेजे जाने की बात कहते हुए वापस करने से मना करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बिहार के कटिहार (Katihar Bank Case) जिले में दो बच्चों के बैंक खातों में अचानक 960 करोड़ की धन राशि आ गई (960 crore money arrived in two bank accounts)। इतनी बड़ी रकम खाते में आ जाने की वजह से बैंक अधिकारी भी हैरान हैं। इस वजह से सीएसपी सेंटर (CSP Center) पर लाइन लग रही है।

सूबे में स्कूली बच्चों की ड्रेस की राशि बैंक अकाउंट में ही आती है। ऐसे ही बुधवार को आजमनगर थाना इलाके स्थित बघौरा पंचायत के पस्तिया गांव निवासी दो बच्चे असित कुमार और गुरुचंद्र विश्वास ड्रेस की राशि जांच कराने के लिए एसबीआई के सीएसपी सेंटर पहुंच थे। यहां ज्ञात हुआ कि इन दोनों बच्चों के अकाउंट में तो करोड़ों रुपये की रकम जमा है। इतना सुनते ही बच्चों समेत वहां पर उपस्थित दूसरे लोग भी हैरान हो गए।

फिलहाल दोनों अकाउंट से भुगतान पर लगी रोक

जानकारी के अनुसार ये दोनों खाते उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भेलागंज शाखा में हैं। सीएसपी से ज्ञात हुआ कि छात्र गुरुचन्द्र विश्वास के खाता संख्या 1008151030208081 में 60 करोड़ रुपये से ज्यादा व असित कुमार के खाता संख्या 1008151030208001 में 900 करोड़ से ज्यादा रकम है। वहीं जब शाखा प्रबंधक मनोज गुप्ता को यह जानकारी मिली तो वो भी हैरान हो गए। फिलहाल शाखा प्रबंधक ने दोनों बच्चों के अकाउंट से भुगतान पर रोक लगा दी है। साथ ही बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दे दी जा रही है। दूसरी तरफ एलडीएम एमके मधुकर का कहना है कि केस उनके संज्ञान में नहीं है। केस सामने आने पर मामले की जांच की जाएगी।

खगड़िया में हुए थे इतने रुपये ट्रांसफर

पूर्व में खगड़िया जिले से भी एक ऐसा ही केस सामने आया था। यहां रंजीत दास नामक शख्स के खाते में अचानक साढ़े पांच लाख रुपये आ गए। जिसके बाद रंजीत दास को लगा कि ये रुपये पीएम मोदी द्वारा उसके खाते में भेजे गए हैं। साथ ही शख्स इन रुपयों को अपने अकाउंट से अपने खर्च के लिए निकालना शुरू कर दिया। वहीं बैंक की तरफ से रंजीत दास को रुपये लौटाने के लिए कई नोटिस भी भेजे गए। पर उसने रुपये लौटाने से स्पष्ट मना कर दिया। अंत में बैंक की तरफ से रंजीत दास पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने भी मामले में कार्रवाई करते हुए रंजीत दास को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News