Bihar: सड़क से 100 रुपये का नोट उठाते समय शख्स बाइक की चपेट में आया, मौके पर मौत

बिहार के नालंदा में 100 रुपये के नोट ने एक शख्स की जान ले ली। खास बात है कि एक बाइक की टक्कर से इस शख्स ने मौके पर दम तोड़ दिया। हादसा देखकर लोग भी सकते में हैं।;

Update: 2022-12-09 08:42 GMT

बिहार के नालंदा जिले में सड़क पर गिरे 100 रुपये का नोट उठाने के चक्कर में एक शख्स तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गया। हादसे में इस शख्स ने गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक का नाम मिथुन कुमार है, जोकि 19 वर्ष का है। मिथुन बरडीहा मठपर निवासी विनोद सिंह का बेटा था। यह घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के खेदन विगहा गांव के समीप घटित हुई। बीते गुरुवार को रिक्शा चालक मिथुन की रोड एक्सीडेंट से मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल मिथुन अपनी जेब से गिरे 100 का नोट को उठा रहा था। तभी पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे मिथुन की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई। 

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

हादसे की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने लोगों के साथ मिलकर सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने मुआवजे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण शांत हो गए। इस्लामपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

Tags:    

Similar News