Land For Job Scam: राउज एवेन्यू कोर्ट में आज फिर लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती की पेशी, 15 मार्च को मिली थी जमानत
नई दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आज बुधवार को लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती पेश होंगी। कोर्ट ने 15 मार्च को तीनों को जमानत दे दी थी। जानें पूरा मामला...;
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की परेशानी अभी तक कम नहीं हुई है। आज बुधवार को नई दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, आरजेडी सांसद और उनकी बेटी मीसा भारती की जमीन के बदले नौकरी मामले में सुनवाई होगी। ऐसे में आज फिर से लालू यादव और उनके परिवार की कोर्ट में पेशी होगी। इससे पहले कोर्ट ने तीनों को रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में राहत दे दी थी। कोर्ट ने तीनों की याचिका पर 15 मार्च को मंजूरी देते हुए आरोपियों को 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी थी। इसके बाद आज एक बार फिर से उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना है।
ईडी ने लालू के 24 ठिकानों पर मारा था छापा
बता दें कि 6 मार्च को सीबीआई की टीम ने लालू के पटना अवास पर पहुंचकर राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। इसके बाद ईडी ने 10 मार्च को रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू प्रसाद के घर सहित उनके परिवार के सदस्यों के घर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में कुल 24 ठिकानों पर छापा मारा था। छापेमारी के बाद ईडी ने ट्वीट कर बताया था कि छापेमारी में 1 करोड़ नकद, डेढ़ किलो से ज्यादा सोने के गहने, 540 ग्राम सोना और अमेरिकी डॉलर समेत कई चीजें बरामद की गई है।
क्या है पूरा मामला
लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए कई लोगों से रेलवे में नौकरी के बदले उनसे जमीन ली थी। इसी को लेकर सीबीआई ने लालू यादव के खिलाफ केस दर्ज किया था। सीबीआई ने साल 2022 में इस मामले को लेकर चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में दावा किया गया था कि लालू यादव ने अवैध तरीके से रेलवे में नियुक्तियां की है। बताया यह भी जा रहा था कि इस मामले में लालू यादव के साथ पत्नी राबड़ी, बेटी मीसा और रेलवे के कई अधिकारी भी शामिल थे।