Bihar Politics: मांझी का पलटवार, बोले- नीतीश फिर बीजेपी के साथ बनाएंगे सरकार
Bihar Politics News: सीएम नीतीश कुमार ने संतोष सुमन के जेडीयू गठबंधन से इस्तीफा देने पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि संतोष बीजेपी के जासूस हैं। साथ ही, कई आरोप भी लगाए थे। अब संतोष के पिता जीतन राम मांझी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश पर पलटवार किया है। पढ़िये उन्होंने क्या कुछ कहा...;
Bihar Politics News: जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार किया है। दरअसल, मांझी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) फिर से एनडीए (NDA) में मिल जाएंगे। इसके बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को सीएम नहीं बनाएंगे। साथ ही, उन्होंने कहा कि क्या नीतीश ने भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार नहीं बनाई थी। नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को सिर्फ लॉलीपॉप (lollipop) दिखा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि आप सभी के मन में यह सवाल उठता होगा कि 13 जून को संतोष सुमन (Santosh Suman) ने मंत्रिमंडल (Cabinet) से इस्तीफा क्यों दिया है। इसका क्या कारण है वही बता पाएंगे। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के द्वारा दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के पास भाजपा से मिलने का कोई सबूत है, तो दिखा सकते हैं।
सरकार से समर्थन वापस लेगा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा
दरअसल, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा है कि 19 जून के दिन पार्टी कार्यकर्ताओं (Workers) के साथ होने वाली बैठक के बाद महागठबंधन की नीतीश सरकार से समर्थन वापस लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि राजभवन (Raj Bhavan) जाकर इसकी औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी।
Also read: मांझी के बेटे के इस्तीफे पर नीतीश ने कसा तंज, बीजेपी का जासूस बताया
इसके साथ ही 19 जून को ही बैठक के बाद जीतन राम मांझी और संतोष सुमन दिल्ली (Delhi) भी जाएंगे। इस दौरान आगे की राजनीतिक (Political) के लिए भी चर्चा करने वाले हैं। संतोष सुमन ने कहा कि पार्टी थर्ड फ्रंट (Party Third Front) बनाने पर भी विचार कर रही है। साथ ही आगे अभी सारे दरवाजे खुले हुए हैं।