चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को बताया अपना छोटा भाई, राजद के साथ जाने को लेकर कही ये बात

बिहार में हर पल सियासत रंग बदल रही है। बीते कई दिनों से एलजेपी में चाचा पशुपति कुमार पारस व भतीजे चिराग पासवान के बीच पद प्रतिष्ठा को लेकर जंग चल रही है। वहीं राजद ने चिराग को अपने ओर करने के प्रयास शु्रू कर दिए हैं। इस बीच चिराग ने भी तेजस्वी यादव को लेकर खास बात कह दी है।;

Update: 2021-06-27 07:22 GMT

बिहार की सियासत (Bihar Politics) नए मोड़ पर आकर खड़ी हो गई। जिसकी कमान दो युवा सियासी चेहरों के हाथ में है। यहां पर बातें राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) व जमुई सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) की जा रही है। बीते दिनों में जैसे तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को अपना बड़ा भाई करार देते हुए उनका पक्ष लिया था। वैसे ही अब चिराग पासावान का भी रवैया तेजस्वी यादव के प्रति नरम होता हुआ दिखाई दे रहा है। चिराग पासावान ने तेजस्वी यादव को अब अपना छोटा भाई करार दे दिया है।

सांसद चिराग पासवान ने कहा कि उनके पिता और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) हमेशा करीबी मित्र रहे हैं। साथ राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव और मैं एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं। साथ ही हम दोनों के बीच गहरी मित्रता है। वह (तेजस्वी यादव) मेरा छोटा भाई है। हालांकि राजद से गठबंधन (alliance with RJD) को लेकर चिराग ने साफ कर दिया कि अभी बिहार में कोई चुनाव नहीं है, जब चुनाव होगा तो राजद से गठबंधन के बारे में विचार किया जाएगा।

रामविलास की जंयती माएगी राजद

याद रहे अब चिराग पासवान को खुश करने के लिए एक तेजस्‍वी यादव की ओर से ऐलान किया गया है कि उनकी पार्टी राजद 5 जुलाई को चिराग पासवान के दिवंगत पिता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती मनाएगी। तेजस्वी यादव के इस निर्णय ने चिराग पासवान को प्रभावित किया है। हाल में तेजस्वी यादव के राघोपुर दौरे के दौरान के चिराग पासावान के जीजा ने भी ऐसे संकेत दिए कि दोनों नेताओं में गठबंधन के प्रयास चल रहे हैं। 

Tags:    

Similar News