पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे मांझी ने तेजस्वी यादव के दावे की निकाल दी हवा, कही ये बड़ी बात
बिहार की सियासत में इन दिनों वार, पलटवार का दौर जारी है। हाल में ही तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को गिराने को लेकर दावा किया था। अब तेजस्वी के इस दावे की जीतन राम मांझी ने पीएम नरेंद्र मोदी से होने वाली मुलाकात से पहले ही हवा निकाल दी है।;
बिहार की राजनीति (Bihar politics) में बीते काफी दिनों से लगातार हलचल देखी जा रही है। वहीं अब राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) के दावे को जवाब देता हुआ बिहार पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) का नया बयान सामने आया है। बिहार (Bihar) में अगले दो से तीन महीनों में नीतीश सरकार (Nitish Government) गिर जाएगी। आपको बता दें, बीते दिनों पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में जनता के बीच यह बात कही थी। इसके बाद से ही तेजस्वी के इस बयान के बिहार में कई राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं। वहीं तेजस्वी के इन दावों पर अब 'हम' प्रमुख एवं बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने विराम लगा दिया है। पत्रकारों से बातचीत करते वक्त जीतन राम मांझी ने स्पष्ट कर दिया कि बिहार में एनडीए सरकार (NDA government) को अगले 5 वर्ष तक किसी तरह का खतरा नहीं है। बिहार में एनडीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। मांझी ने तेजस्वी के दावों की हवा निकालते हुए कहा कि लंबे वक्त बाद तेजस्वी यादव अपने विधानसभा इलाके राघोपुर में गए थे। उस वक्त तेजस्वी ने वहां के लोगों को खुश करने के लिए यह बात कह दिया कि 3 महीने में बिहार में नीतीश सरकार गिर जाएगी। मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव द्वारा यह बातें केवल सपना दिखाने के लिए कही गई बातें हैं, इन बातों को हकीकत कुछ लेना-देना नहीं है।
सीएम नीतीश कुमार के बाद अब खुद का इलाज कराने के लिए दिल्ली पहुंचे बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि यह कहना कि हमारी पार्टी सरकार के खिलाफ है व बिहार सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है। ये बातें कतई गलत हैं। जीतन राम मांझी ने बताया कि मैं अक्सर उन मुद्दों के पक्ष में आते हैं, जिसमें उन्हें लगता है कि सुधार की जरूरत है। इसका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए। वहीं जीतन राम मांझी ने कहा कि वे दिल्ली केवल अपनी स्वास्थ्य जांच कराने के लिए आए हुए हैं।
पीएम पीएम मोदी से मिलने के लिए मांगा वक्त
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए उन्होंने वक्त मांगा है। वहीं उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान पीएम मोदी से वे तीन विषयों पर बात करना चाहते हैं। जिसमें बिहार में माउंटेन मैन को भारत रत्न दिलवाने, प्राइवेट सेक्टर और न्यायपालिका में पिछड़ों को आरक्षण दिलवाए जाने की मांग शामिल है।
चिराग की परेशानी का कारण रखा सामने
एलजेपी की टूट पर जीतन राम मांझी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को लेकर जैसी बातें कही, यही उसी का रिजल्ट है कि आज एलजेपी इस अवस्था में पहुंच गई है। वहीं उन्होंने कहा कि यदि हम सब साथ मिलकर विधानसभा का चुनाव लडो होते तो एनडीए को 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल हुई होती पर चिराग पासवान की जिद की वजह से ये संभव नहीं हो सका।