Bihar Politics: मांझी ने महागठबंधन से लिया समर्थन वापस, NDA में हो सकते हैं शामिल
जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हम (HAM) ने महागठबंधन से अपना समर्थन वापस ले लिया है। मांझी ने इस बाबत राज्यपाल (Governor) से मिलकर समर्थन वापसी का अपना पत्र भी सौंप दिया है। पढ़ें पूरी खबर...;
Bihar Politics: बिहार सरकार का हिस्सा रहे हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) के संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने महागठबंधन से अपना समर्थन वापस ले लिया है। मांझी ने इस बाबत राज्यपाल से मिलकर समर्थन वापसी का अपना पत्र भी सौंप दिया है। इससे पहले 13 जून को मांझी के बेटे संतोष सुमन ने अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री के पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि मांझी एनडीए (NDA) के साथ जा सकते हैं।
नीतीश के खिलाफ मानहानि का केस करेगी पार्टी: श्याम सुंदर शरण
समर्थन वापस लेने के बाद जीतन राम मांझी ने कहा कि महागठबंधन से समर्थन वापस लेना हमारा फर्ज था। हमने राज्यपाल से मिलकर समर्थन वापस लेने का पत्र सौंप दिया है। इसके बाद वह दिल्ली में भाजपा (BJP) के शीर्ष नेताओं और मायावती (Mayawati) से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से भी वे मुलाकात कर सकते हैं। पटना (Patna) में राजभवन के सामने मौजूद हम कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के खिलाफ नारेबाजी की। कल तक नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहे ये कार्यकर्ता आज नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाते दिखे। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण (Shyam Sundar Sharan) ने कहा है कि हमारी पार्टी जीतन राम मांझी को मुखबिर बताए जाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेगी। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार माफी मांगे अन्यथा मानहानि (Defamation Case) का मुकदमा झेलने को तैयार रहें।
बीजेपी निमंत्रण दे तो हम एनडीए से जुड़ने को तैयार: संतोष सुमन
जीतन राम मांझी के बेटे और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन (Santosh Suman) ने कहा कि नीतीश कुमार हमारी पार्टी का विलय जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) में करने के लिए दबाव डाल रहे थे। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी निकाय ने भविष्य की कार्रवाई पर निर्णय लेने के लिए संतोष सुमन को अधिकृत किया है। संतोष ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वे विकल्प तलाशने के लिए दिल्ली जाएंगे और अगर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) नीत गठबंधन उन्हें निमंत्रण देता है तो वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से जुड़ने को तैयार हैं।
Also read: Bihar की राजनीति में उठापटक, मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा
फरवरी में कुशवाहा ने जदयू को छोड़ बना ली थी अपनी पार्टी
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में 4 विधायकों वाली पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पिछले साल महागठबंधन में उस समय शामिल हुई थी, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ने का फैसला किया था। बता दें कि इससे पहले फरवरी में उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने भी जदयू छोड़कर रालोजद (RLJD) के नाम से अपनी पार्टी बना ली थी।
Also read: Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, जानें कौन हैं नए मंत्री Ratnesh Sada