Bihar: BJP प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जदयू पर बोला हमला, CM नीतीश को बताया कठपुतली

Bihar: बिहार की राजनीतिक भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोई न कोई एक नया बयान बिहार की राजनीतिक में एक नया मोड़ ले आता है। इस बार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है।;

Update: 2023-06-19 13:59 GMT

Bihar News: बिहार में नेताओं की पार्टी बदलने की प्रक्रिया से बिहार की राजनीति में एक बार फिर से भूचाल आ गया है। बिहार में दिन पर दिन कोई न कोई मुद्दा सामने आ ही जाता है। एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। सम्राट ने कहा कि नीतीश कुमार कठपुतली बन गए हैं।

बता दें कि सोमवार को पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कौशल वर्मा, शीला सिंह कुशवाहा, अमरेंद्र कुमार, कुंतल कृष्ण, अमित सिंह, प्रसून कुमार के साथ कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण की है। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। सम्राट ने कहा कि नीतीश कुमार अब सिर्फ कठपुतली बनकर रह गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 2025 में जदयू का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। दरअसल, सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार किसी के नहीं हैं। वे कब कहां चले जाएंगे इसका कोई ठिकाना नहीं है।

ये भी पढ़ें... RJD नेता रीतलाल यादव का विवादित बयान, बोले- मस्जिद में बैठकर लिखी गई थी रामचरित मानस

प्रधानमंत्री के काम से प्रभावित हो रहे लोग

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के काम से लोग बहुत ही प्रभावित हो रहे हैं। बीजेपी सर्व समाज के लिए काम करती है। किसी एक वर्ग विशेष के लिए नहीं। साथ ही प्रधानमंत्री हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए अपने स्तर से काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी एक पार्टी ही नहीं देश की रक्षा की जिम्मेदारी हो या फिर देश के विकास की बात हो तब दोनों में ही अपनी अहम भूमिका निभा रही है। आज के दिनों में बीजेपी को लोग एक पार्टी के तरह नहीं, देश की उम्मीदों के तरह देख रहे हैं। 

Tags:    

Similar News