राजद नेता ने कसा तंज, पीएम मोदी को सीएम नीतीश बताएंगे कि सिलवा दिए हैं कुर्ते, हमारे दल से भी बनाएं मंत्री

मोदी मंत्रिमंडल में चल रही विस्तार की सुगबुगाहट के बीच सीएम नीतीश कुमार दिल्ली का दौरा करने वाले हैं। इस बीच बिहार में नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर सियासत शुरू हो गई है। राजद नेता भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।;

Update: 2021-06-22 07:19 GMT

केंद्रीय मंत्रिमंडल (central cabinet) में विस्तार होने की चर्चाएं चल रही हैं। इसी दौरान सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी दिल्ली (Delhi) का निजी दौरा करने वाले हैं। वहीं बिहार की सियासत (Bihar politics) में नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर गरमाहट देखी जा रही है। जिसको लेकर राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र यादव (RJD spokesperson Bhai Virendra Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जोरदार हमला बोला है।

वहीं सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर जदयू की ओर से बताया जा रहा है कि वे दिल्ली अपनी आंखों का चेकअप कराना जा रहे हैं। पर बिहार की राजनीति में इसके सियासी मायने कुछ और ही निकाले जा रहे हैं। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली में नीतीश पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से भी मुलाकात करने वाले हैं। इस मुलाकात के कयास पर राजद प्रवक्ता एवं विधायक भाई वीरेंद्र ने बिहार सरकार व सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। भाई वीरेंद्र ने कहा है कि नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी के पास घिघियाने के लिए दिल्ली जा रहे हैं कि हमारी पार्टी के भी सांसद को भी मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया जाए।

भाई वीरेंद्र ने तंज कसते हुए कहा कि पिछला बार तो मोदी मंत्रिमंडल में जदयू को शामिल नहीं किया गया था। जिसकी वजह से कितने लोगों का कुर्ता बंडी रह गया है। एक बार फिर से जदयू के लोगों ने पैजामा और बंडी का नाप दिया है। भाई वीरेंद्र ने कहा कि वह टेलर हमको फोन किया है कि फिर मंत्रिमंडल का गठन हो रहा है क्या श्रीमान। तो हमने कहा है कि देखा है हमने पेपर में तो हमको लगता है कि इस कारण सीएम नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे हैं। जहां वो प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष गिड़गिड़ाते हुए कहेंगे कि हमारे दल के सांसदों को भी मंत्रिमंडल में जगह दे दें। जो उनके ही कुछ चमचे हैं जो बयान देते हैं कि निजी मामले को लेकर सीएम दिल्ली जा रहे हैं।

आपराधिक वारदातों को लेकर बिहार सरकार पर साधा निशाना

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजद नेता भाई वीरेंद्र ने आपराधिक घटनाओं को लेकर भी बिहार सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजधानी पटना (Patna) में लगातार हत्या हो रही हैं। बिहार में सरकार नाम का कोई चीज नहीं है। सिर्फ आरसीपी टैक्स लगाया जा रहा है व सब बदमाशों से पैसा वसूला जाता है कि हत्या जितना है करो व कहा जाएगा कि ये केवल सुशासन की सरकार है। कोई बचेगा नहीं व उन्हीं के दरबार में लोग रहते हैं जो फोन करने वाले लोग हैं। जो हत्याएं करने वाले लोग हैं। उनके जो सरकार के रसूखदार नेता हैं। वही यह सब काम करते हैं।

चिराग पासवान के दावे ठहराया गलत

भाई वीरेंद्र ने चिराग पासवान (Chirag paswan) के उस दावे को खारिज किया है। जिसमें चिराग ने कहा था कि विधानसभा के चुनावों में राजद (RJD) की जीत का एक बड़ा कारण उनकी पार्टी है। उनके बिना राजद की यह जीत संभव नहीं थी। राजद नेता चिराग के दावों पर सीधे तौर पर तो कुछ भी कहने से बचते रहे। लेकिन यह स्पष्ट कर दिया कि इस पर कुछ भी कहना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि राजद का अपना वोटबैंक है व आगे भी किसी के रहमों करमो पर पार्टी नहीं चलगी। उन्होंने कहा कि राजद पार्टी लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के विचारों से चल रही है। वहीं बिहार में जो महागठबंधन चल रहा है, वो भी लालू यादव के विचारों से ही चल रहा है।

Tags:    

Similar News