Bihar: महागठबंधन में दरार पर बोले तेजस्वी, कहा- कहीं कोई दिक्कत नहीं है, मुझे CM बनने की कोई जल्दी नहीं

बिहार के महागठबंधन में सीएम पद को लेकर एक बार फिर से खटपट शुरू हो गई है। इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे सीएम बनने की कोई जल्दी नहीं है।;

Update: 2023-02-22 10:56 GMT

बिहार में सीएम की कुर्सी को लेकर एक बार फिर से खटपट शुरू हो गई है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की मांग की जा रही है। कल आरजेडी के विधायक ने दावा किया था कि मार्च में होली के बाद सीएम पद की कुर्सी तेजस्वी यादव संभालेंगे। वहीं, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होगा। इसलिए अगला सीएम कौन बनेगा इसका फैसला भी उसी समय होगा। आरजेडी और जदयू नेताओं के बयानबाजी से ऐसा लग रहा है कि गठबंधन में एक बार फिर से दरार पड़ने वाली है। इस बीच आज तेजस्वी यादव ने मामले में चुप्पी तोड़ते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कोई दरार नहीं है। सब कुछ ठीक चल रहा है।

महागठबंधन में दरार को लेकर बोले तेजस्वी

बिहार विधानसभा में आरजेडी के पास 80 विधायक है, जबकि जदयू के पास 43 विधायक हैं, लेकिन फिर भी बिहार के सीएम जदयू नेता नीतीश कुमार हैं। इसको लेकर गठबंधन में कई दफा दरार पड़ती देखी गई है। तेजस्वी यादव के सीएम बनने के नाम पर लगातार राजनीति गरमा रही है। उधर, जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी को अलविदा कह दिया। इन सब के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के लिए मुझे कोई जल्दबाजी नहीं है। महागठबंधन में कहीं कोई दिक्कत नहीं है सब कुछ ठीक चल रहा है। फिलहाल हमारा मकसद 2024 में भाजपा को भगाने का है। अपने मकसद को पूरा करने के लिए हम जोरों से काम कर रहे हैं। तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार अच्छा काम कर रही है।

ललन सिंह के बयान पर बोले तेजस्वी

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि 2025 में सीएम पद के लिए चुनाव किया जाएगा। इस पर तेजस्वी यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसमें गलत क्या है। यह फैसला तो 2025 में होगा। वहीं, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपने बेटे के सीएम बनने की बात कही थी। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सबकी अपनी इच्छा होती है। कौन पिता है जो अपने बेटे की तरक्की नहीं चाहेगा। इसमें कौन सी बड़ी बात है। 

Tags:    

Similar News