साढ़े 4 माह बाद पहली से आठवीं तक के खुले स्‍कूल, शिक्षकों समेत बच्चे नजर आए उत्साहिस

राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में आज से पहली से लेकर आठवीं तक के स्‍कूल भी खुल गए हैं। हालांकि सोमवार कोरोना महामारी के डर की वजह से कई स्‍कूलों में ना के बराबर हाजिरी नजर आई।;

Update: 2021-08-16 06:51 GMT

राजधानी पटना (Patna) समेत पूरे बिहार (Bihar) में करीब साढ़े चार माह बाद पहली कक्षा से लेकर आठवीं तक के स्‍कूल (Bihar Re Opening Schools) खुल गए हैं। बिहार सरकार (Bihar Government) के निर्देश पर सोमवार से करीब एक लाख प्राथमिक एवं माध्‍यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन प्रारंभ हो गया है। वैसे परिजनों में कोरोना (Corona) वायरस का भय देखा जा रहा है। इसके चलते कम ही परिजनों ने बच्‍चों को स्‍कूल जाने की अनुमति दी है। आज कई स्‍कूलों में बच्‍चों की मौजूदगी ना के समान है।

नीतीश सरकार ने बीते दिनों घोषणा की थी कि स्‍वतंत्रता दिवस के अगले यानी कि 16अगस्‍त से पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यालय खुल जाएंगे। इसके अलावा सरकार ने एक दिन पूर्व यानि कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को भी बच्‍चों को झंडोत्‍तोलन समारोह में बुलाने की अनुमति दी थी। पर बिहार सरकार के स्कूल खोले जाने के आदेश पर कोरोना वायरस का भय भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। रविवार को ज्यादातर सरकारी स्‍कूलों में छात्रों की मौजूदगी बहुत कम नजर आई। इसके अलावा निजी स्‍कूलों में भी बहुत कम बच्‍चे पढ़ने पहुंचे।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नहीं खुल पाए कई स्‍कूल

राज्य सरकार के निर्देश पर बिहार में 72 हजार सरकारी प्रारंभिक विद्यालय सोमवार से खुल गए हैं। अभी स्‍कूलों में मिड डे मील नहीं मिलेगा। दूसरी ओर बिहार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न स्‍कूल नहीं खुल पाए हैं। कई स्कूलों में बाढ़ का पानी जमा है। इस वजह से इन स्कूलों पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ होने में अभी और वक्त लग सकता है।

कोरोना गाइडलाइन को लेकर सख्‍ती बरतने का निर्देश

बिहार सरकार ने स्‍कूलों को खोलने की अनुमति प्रदान करने के साथ ही कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर के तहत गाइडलाइन के सख्ती से पालन कराए जाने के निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को सभी जिलों के समाहर्ता व जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ हुई वर्चुअल बैठक में ये आदेश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा को अहमियत देते हुए स्कूलों में कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए।

स्कूल कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लेनी जरूरी

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बैठक में कहा था कि स्‍कूलों में शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेनी जरूरी हैं। शिक्षा मंत्री ने यह भी कि बिहार के विद्यालय अब पूरे समय तक चलने चाहिए। इस दौरान मंत्री ने शिक्षा विभाग के तमाम क्षेत्रीय अधिकारियों को नियमित रूप से विद्यालयों के जायजा लेने का आदेश भी दिया। जिसमें जांच करना होगा कि विद्यालयों में कक्षाओं के संचालन के दौरान कोरोना गाइडलाइन व साफ-सफाई का पालन सुनिश्चित हो रहा है या नहीं। इसमें कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।

पटना स्कूल में खुश नजर आए बच्चे

सोमवार को राजधानी पटना के स्कूल की तस्वीरें सामने आईं। जहां सोमवार से 1 से 8वीं कक्षा तक के स्कूल खुल गए हैं। वहीं एक शिक्षक ने कहा कि काफी लंबे वक्त बाद स्कूल खुला है। बच्चों के साथ शिक्षकों में भी बहुत खुशी और उत्साह है। सेनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है। बच्चों को मास्क भी दिया जा रहा है।

Tags:    

Similar News