Bihar में शिक्षक भर्ती पर बवाल, पुलिस ने अभ्यर्थियों पर बरसाई लाठियां, जवाब में प्रदर्शनकारियों का पथराव
Bihar News: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी नए शिक्षक बहाली प्रक्रिया में डोमिसाइल नीति को पुनः लागू करने की मांग को लेकर गांघी मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान बताया जा रहा है कि पुलिस और सिक्षकों में आपसी झड़प भी हुयी है। आईये जानते है बिहार में नए शिक्षक बहाली का पूरा मामला..;
Bihar News: बिहार सरकार की नई शिक्षक भर्ती के नियम पर जमकर बवाल हो रहा है। बिहार में शिक्षक बहाली प्रक्रिया में डोमिसाइल प्रक्रिया को समाप्त करने को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश दिख रहा है। बिहार के शिक्षक अभ्यर्थी बहाली प्रक्रिया में डोमिसाइल प्रक्रिया को फिर से लागू करने की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर शनिवार को पटना के गांधी मैदान में बड़ी संख्या में शिक्षक पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। इससे पहले ही अभ्यर्थियों ने पहले ही बिहार सरकार को चेतावनी दी थी।
इसको देखते हुए प्रशासन द्वारा गांधी मैदान के पास जेपी गोलंबर से लेकर डाक बंगला चौराहा तक भरी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। साथ ही हंगामे की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर विशेष दंगा नियंत्रण वैन भी लगाई गई। पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों को जेपी गोलंबर पर रोकने का प्रयास किया। इस दौरान ही पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच गांधी मैदान के पास हाथापाई हो गई।
पुलिस ने गांधी मैदान के सभी गेटों को बंद करा दिया है, ताकि कोई भी बाहर न निकल सके, लेकिन शिक्षक अभ्यर्थी लगातार बाहर निकलने की प्रयास कर रहे हैं। वहां जुटे सभी शिक्षक अपनी मांगों को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं और राज्य सरकार, शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों को लगातार समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
11 जुलाई को विधानसभा घेराव का ऐलान
वहीं, प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया है। दरअसल, शिक्षा विभाग ने बहाली को लेकर आंदोलन करने पर कार्रवाई की बात करते हुए कहा है कि प्राइमरी और सेकेंडरी डायरेक्टर ने सभी आरडीडीई व डीईओ को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। इसमें कहा है कि कार्यालय के सामने आंदोलन करने वालों की वीडियोग्राफी कर उनको चिन्हित किया जाए। वहीं, प्रदर्शन कर शिक्षकों ने 11 जुलाई को बिहार विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी दी है।