दिनदहाड़े बदमाशों ने कारोबारी पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
बिहार के आरा में बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार तड़के ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक कारोबारी की हत्या कर दी। बदमाशों ने दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया। कारोबारी की हत्या का मामला शहर के टाउन थाना एरिया के जेल रोड की है।;
बिहार (Bihar) के आरा में बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार तड़के ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक कारोबारी की हत्या कर दी। बदमाशों ने दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया। कारोबारी की हत्या का मामला शहर के टाउन थाना एरिया के जेल रोड की है। अस्पताल ले जाते कारोबारी ने दमतोड़ दिया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना के दौरान कारोबारी अपनी शॉप पर जा रहे थे। उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। चार गोलियां लगने से कारोबारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान पुलिस ने प्रफुल्ल चंद्र जैन पुत्र सलील जैन के रूप में की है। घटना की सूचना मिलने पर आस—पास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। दिन—दहाड़े हुए मर्डर की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है।
पुलिस का कहना है कि जेल रोड में प्रफुल्ल चंद जैन की इलेक्ट्रॉनिक अप्लाएंसेज और पंखे की शॉप है। सुबह—सुबह प्रफुल्ल चंद्र जैन अपनी शॉप पर जा रहे थे। जब ये जेल रोड पर पहुंचे, उसी दौरान बाइक पर सवार होकर अपराधी पहुंच गए। यहां उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर हड़कंप मच गया।उधर, पुलिस ने घटना के बाद जगह—जगह चैकिंग अभियान चलाया। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस का कहना है कि आस—पास लगे सीसीटीवी फूटेज भी खंगाले जा रहे है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।