Bihar: नीतीश कुमार के काफिले के समय एंबुलेंस को रोका तो मच गया बवाल, बीजेपी ने जमकर साधा निशाना

Nitish kumar: बिहार सीएम नीतीश कुमार के काफिले दौरान एक एंबुलेंस को रास्ता न देने पर सियासत शुरू हो गई है। इसको लेकर बीजेपी ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है।;

Update: 2023-09-30 08:44 GMT

Nitish kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले के लिए शुक्रवार को एक एंबुलेंस को रोके जाने पर सियासी पारा चढ़ गया है। इस घटना के बाद से ही बीजेपी सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है। दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री शुक्रवार को अपने गृह जनपद नालंदा पहुंचे थे। इस दौरान फतुहा के पास उनके पहुंचने से पहले ट्रैफिक रोक दिया गया, जिसमें एक एंबुलेंस भी घंटेभर तक फंस गई। इस एंबुलेंस में एक बच्चा था, जिसे इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था।

बीजेपी ने साधा निशाना

नीतीश कुमार के काफिले के समय एंबुलेंस को रोके जाने से बीजेपी नीतीश कुमार पर हमलावर है। बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह और प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री अपना काफिला रुकवाकर एंबुलेंस को रास्ता देते हैं। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसा करना जरूरी नहीं समझते। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस में मरीज और उसके परिजन परेशान होते रहे फिर भी एंबुलेंस को रास्ता नहीं दिया गया। 

इससे पहले भी रोकी गई थी एंबुलेंस

बता दें कि इससे पहले भी अगस्त के महीने में ही ऐसा मामला देखने को मिला था। इस दौरान भी सीएम नीतीश कुमार के काफिले के लिए एंबुलेंस को रोका गया था। एंबुलेंस में मरीज काफी नाजुक हालत में था इसके बाद भी पुलिस ने जाने नहीं दिया।

ये भी पढ़ें:- Sankalp Saptah: पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले- सरकार सब कर लेगी इस सोच से हमें बाहर आना है

Tags:    

Similar News