Bihar News: लाउडस्पीकर पर BJP-JDU के सुर अलग, बीजेपी नेता यूपी का दे रहे हवाला
यूपी में योगी सरकार की तरफ से हटाए लाउडस्पीकर हटाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। लाउडस्पीकर को बैन करने की मांग देश के कई अन्य राज्यों में उठ रही हैं। यह मुद्दा बिहार में भी तूल पकड़ रहा है;
यूपी(UP) में योगी सरकार(Yogi goverment) की तरफ से हटाए लाउडस्पीकर(Loudspekar) हटाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। लाउडस्पीकर को बैन करने की मांग देश के कई अन्य राज्यों में उठ रही हैं। यह मुद्दा बिहार(Bihar) में भी तूल पकड़ रहा है। योगी सरकार की तर्ज पर बिहार में भी मस्जिदों (Mosques) से लाउडस्पीकर हटाने की मांग बीजेपी नेताओं(BJP Leaders) ने की है। जेडीयू(JDU) ने लाउडस्पीकर हटाने को संभव न बताते हुए सियासी संग्राम शुरू हो गया है।
बिहार के मंत्री और जदयू नेता श्रवण कुमार ने इस मुद्दे को गलत ठहराया है। साथ ही लाउडस्पीकर हटाने की मांग का विरोध किया है। वहीं, बीजेपी नेताओं ने इसे समय की मांग बताते हुए पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश(Uttar pardesh) का हवाला दिया है। बता दें कि, यूपी में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं। साथ ही तेज आवाज में बजने वाले डीजे भी पुलिस लगातार सीज कर रही हैं। मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि धार्मिक (Religious) मामलों में जबरदस्ती की जानी ठीक नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि यूपी सरकार (UP government) की व्यवस्था का मालूम नहीं है, लेकिन मंदिर(Mandir), गिरजाघर, मस्जिद, और गुरुद्वारों में जो व्यवस्था चली आ रही है, उसे छेड़छाड़ करने की जरूरत नहीं है। नीतीश सरकार में मंत्री और बीजेपी(BJP) के सीनियर लीडर जनक राम ने यूपी में लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने कहा कि बिहार में भी इस व्यवस्था को लागू किया जाए।
उधर, जदयू ने भले ही लाउडस्पीकर हटाने को तर्कसंगत नहीं मान रही है, बीजेपी पूरे देश में लाउडस्पीकर हटने की मांग पर अपना स्टैंड क्लियर कर दिया हैं। बीजेपी सांसद और किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर (Rajkumar Chahar, BJP MP and National President of Kisan Morcha) ने कहा कि मस्जिदों में बजने वाले लाउडस्पीकर से लोगों को परेशानी होती है। यूपी में योगी सरकार की पहल पर बिहार में भी लागू करना चाहिए।