Lalu Prasad Yadav के गृहयुद्ध की तरफ बढ़ रहा है देश वाले बयान पर बिफरी बीजेपी, BJP सांसद बोले-भ्रष्टाचार और...
बिहार (Bihar) में आरजेडी(RJD) नेता और BJP के बीच रविवार को जुबानी जंग सामने आई है। आयोजित संपूर्ण क्रांति दिवस(Revolution Day) के अवसर पर पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने अपने एक वीडियो संदेश में लोकनायक जयप्रकाश(Lok Nayak Jayaprakash) को श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश के हालत ऐसे हो गए है कि गृहयुद्ध(civil war) की ओर बढ़ रहा है। हालांकि, संपूर्ण क्रांति दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में लालू तबियत खराब होने की वजह से शामिल नहीं हो सके थे।
उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने 48 साल पहले तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। लेकिन मौजूदा समय में भी तानाशाही दिखाई दे रही है। वीडियो संदेश में लालू यादव ने कहा कि, "आज देश के हालात फिर से वही हो गए हैं। तानाशाही और धूर्त सत्ता हमारे देश के भाईचारे और एकता को नष्ट करना चाहती है। बीजेपी जिस तरह काम कर रही है, उससे देश गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा है। देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़़ रही है। उन्होंने लोगों से बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है।
लालू यादव के बयान पर सांसद रविशंकर(MP Ravi Shankar) ने भी पलटवार किया है। रविशंकर पटना साहिब से सांसद और केंद्रीय मंत्री रह चुके है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 'जय प्रकाश' ने उस दौरान नया बिहार बनाने और भ्रष्टाचार मिटाने(Creating a new Bihar and eradicating corruption) का भी नारा दिया था। आज जो लोग पूर्ण क्रांति की बात कर रहे हैं, उनका जेपी के नारे के बारे में क्या कहना है? बड़ी कार्रवाई की जा रही है और भ्रष्टाचार(corruption) के मामलों में सजा भी दी जा रही है। लोग जेपी(JP) की बात कर रहे हैं, वे उनकी शिक्षाओं पर कितना अमल करते हैं, यह एक सवाल है।'