कोरोना वैक्सीन छिपकर लगवाएंगे ये लोग, गिरिराज सिंह ने बताया नाम
कोरोना वैक्सीन जब नहीं थी तो चारो ओर हाहाकार था। अब वैक्सीन तैयार हो गई है तो इसपर सियासत शुरू हो गई है। भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि इस सियासत करने वाले लोग छिपकर कोरोना वैक्सीन लगवा लेंगे। वहीं आप......;
कोरोना वैक्सीन जब नहीं थी तो बिहार, यूपी समेत पूरे देश में लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ था। वहीं अब कोरोना वैक्सीन अस्तिव में आ भी गई है तो इस बात को विपक्षी सियासी दलों के नेता पचा भी नहीं पा रहे हैं। ये नेता कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह-तरह के बयान दे रहे हैं। वहीं सत्ता पक्ष भी विपक्षियों को जवाब दे रहा है। याद रहे शनिवार को यूपी के पूर्व सीएम एवं सपा अध्यक्ष अखिलश यादव ने बयान दिया कि वो भाजपा की कोरोना वैक्सीन नहीं लगवायेंगे।
गिरिराज सिंह ने कोरोना वैक्सीन को लेकर आम लोगों को दिया यह सुझाव
रविवार को केंद्रीय मंत्री एवं बिहार में भाजपा के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह ने अखिलेश यादव के इस बयान के खिलाफ पलटवार कर उनको जवाब दिया है और आम लोगों को सचेत किया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि ये लोग छुपकर वैक्सीन लगवा लेंगे। वहीं ये लोग आम जन को भ्रम में रखेंगे। गिरिराज सिंह ने कहा कि वे राजनीतिक दृष्टि से ऐसा बोल रहे हैं। गिरिराज सिंह ने दावा किया कि यह कोरोना वैक्सीन देश का है, इसको तैयार करने वाले वैज्ञानिक देश के हैं। वहीं गिरिराज सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए इससे अच्छा उदाहरण और कुछ भी नहीं हो सकता है।
अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन के खिलाफ दिया यह बयान
देशभर शनिवार को एक ओर तो कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा था। वहीं यूपी के पूर्व सीएम एवं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल ही कोरोना वैक्सीन के खिलाफ बयान देकर सभी को चौंका दिया। अखिलेश यादव ने कहा था कि वे अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवायेंगे। क्योंकि यह कोरोना वैक्सीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की है। इसलिये वे भाजपा की कोरोना वैक्सीन को नहीं लगवा सकते हैं।