भाजपा नेता के बेटे ने नाबालिग लड़की के साथ किया दुष्कर्म, केस दर्ज
बिहार (Bihar) के भागलपुर जिले से एक हैवानियत की वारदात (Habeas incident) सामने आई है। नवगछिया के गोपालपुर थाना (Gopalpur police station) इलाके की रहने वाली एक नाबालिग लड़की (Minor girl) ने भाजपा (BJP) के नेता के बेटे पर बलात्कार (Rape) करने का आरोप लगाया है।;
बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले से एक हैवानियत की खबर सामने आ रही है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार भाजपा नेता के बेटे (BJP Leader Son) ने एक नाबालिग लड़की (Minor girl) को अपनी हवस की शिकार बना दिया है। यह रेप की वारदात नवगछिया के गोपालपुर थाना इलाके में स्थित एक गांव की है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता के पुत्र के खिलाफ भागलपुर महिला थाने में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज हो गया है।
पीड़ित लड़की की शिकायत के अनुसार वो पचगछिया गांव के सुमित कुमार के किराना दुकान पर बीती 29 जनवरी को गई थी। उसने बताया कि पचगछिया गांव के सुमित कुमार का शिवालय के निकट होलसेल का किराना स्टोर है। जब वह किराना स्टोर से समान खरीद रही थी तो उसी दौरान भाजपा नेता के पुत्र सुमित ने जबरन उसका मुंह दाब लिया। इसके बाद सुमित उसे दुकान के पीछे ऐसी ही अवस्था में ले गया। जिसकी वजह से पीड़िता शोर नहीं मचा सकी। साथ ही दुकान के पीछे ले जाकर सुमित ने नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बना लिया।
अपने साथ हुई इस वारदात के बाद पीड़ित नाबालिग लड़की मामले को लेकर गोपालपुर थाना पहुंची। गोपालपुर थाने में पीड़ित लड़की का केस दर्ज नहीं किया गया। यहां तैनात पुलिस कर्मियों ने पीड़िता को अपनी शिकायत लेकर महिला थाने भेज दिया। जानकारियों के मुताबिक महिला थाने में पीड़ित नाबालिग की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी युवक भाजपा नेता का बेटा है। जिसके पिता भारतीय जानता पार्टी (भाजपा) में प्रखण्ड स्तर के नेता हैं।