भोजपुरी अश्लील वीडियो पर सुशील मोदी हुए नाराज, बाेले- महिलाओं की अस्मिता बचाने को उठाएं ये कदम
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने भोजपुरी व मगही भाषा में बजने वाले अश्लील गानों पर नाराजगी जाहिर की है। इसपर उन्होंने बिहार सरकार को भी निशाने पर लिया है। साथ ही अश्लील गानों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई है।;
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं भाजपा से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) लगातार अपने सियासी ट्वीट को लेकर चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन इस बार सुशील मोदी (Sushil Modi) ने भोजपुरी (Bhojpuri) और मगही (Magahi) भाषा के हो रहे दुरुउपयोग पर चिंता व्यक्त की है। सुशील कुमार मोदी ने भोजपुरी भाषा में आई अश्लीलता (obscenity) पर चिंता जताते हुए लिखा है कि यह भाषा केवल महिलाओं (women) को लज्जित व अपमानित करने के लिए जमकर इस्तेमाल की जा रही हैं।
शराबबंदी की तरह कानून बनाकर लगाएं प्रतिबंध
सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हिंदी भाषी बिहार (Bihar) के कई अंचलों में बोलियां प्रचलित हैं, लेकिन ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि मगही और भोजपुरी का सबसे अधिक दुरुपयोग करके अश्लील वीडियो-ऑडियो (obscene video-audio) बना कर महिलाओं को लज्जित और अपमानित करने में धड़ल्ले से हो रहा है। सुशील मोदी ने यह भी कहा कि जैसे राज्य सरकार (Bihar Government) ने महिलाओं की अस्मिता बचाने व घरेलू हिंसा पर कारगर लगाम कसने के लिए पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू की थी। इसी प्रकार अश्लील गानों व वीडियो पर सख्ती से रोक प्रतिबंध लगाया (ban on bhojpuri obscene videos) जाना चाहिए।
शादी समारोह पर नजर रखना है प्रशासन का काम
सुशील मोदी ने आगे लिखते हुए मांग उठाई कि शादी समारोहों में बजने वाले अश्लील गानों को लेकर भी सरकार दखल दे। उन्होंने तर्क दिया कि जब बारात प्रशासन की अनुमति के बिना नहीं निकलती, तब प्रशासन को यह सुनिश्चित करे कि बारात में कोई भी व्यक्ति अश्लीलता, शराबखोरी और दबंगई दिखाने के दुस्साहस ना कर पाए। भाजपा नेता ने कहा कि बिहार को शर्मसार करने वाली ऐसी प्रवृत्ति पर तुरंत लगाम कसी जानी चाहिए।
लड़कियों की अश्लील नुमाइश करने पर हुए नाराज
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा कि शादी और बारात हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं, लेकिन बारात में पिंजरानुमा गाड़ियों में लड़कियों की अश्लील ढंग से नुमाइश करना, शराब पीकर नाचना व बारात के कन्यापक्ष के गेट पर पहुंचकर हर्ष फायरिंग करना परम्परा नहीं है। बल्कि यह सामाजिक विकृति है।
कोरोना के खिलाफ मिली कामयाबी पर जताया हर्ष
वहीं अन्य ट्वीट में सुशील कुमार मोदी ने भारत में 3 करोड़ लोगों के कोरोना वायरस पर जीत को लेकर खुशी जताई है। सुशील मोदी ने लिखा है कि अमेरिका की 84.18 प्रतिशत की तुलना में भारत में 97.18 फीसदी रिकवरी रेट होना साबित करता है कि सीमित संसाधनों के बाद भी हमने कोरोना वायरस से डट कर जंग लड़ी है। इस दौरान सुशील मोदी द्वारा कोरोना से निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए इंतजामों पर भी सराहना व्यक्त की गई। वहीं सुशील मोदी ने कोरोना को लेकर बिहार के लोगों से अभी भी सचेत रहने की अपील की है।