सुशील मोदी बोले - बिहार में 5 सीटें जीतकर हो गये थे बेलगाम, अब भाजपा ने ऐसे कस दी ओवैसी पर लगाम
Greater Hyderabad Municipal Corporation Election Results: भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि बिहार की 5 विधानसभा सीट जीतने के बाद एआईएमआईएम का दुस्साहस बढ़ गया था। लेकिन ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में भाजपा को मिली शानदार सफलता ने असदुद्दीन ओवैसी की अलगाववाद की सियासत पर लगाम कस दी है।;
Greater Hyderabad Municipal Corporation Election Results: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं भाजपा के दिग्गज नेता सुशील मोदी ने शनिवार की शाम को ट्वीट कर ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के चुनाव परिणामों को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ निशाना साधा है। साथ ही भाजपा को मिली इस सफलता के लिये सुशील मोदी द्वारा गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य पार्टी के दिग्गज नेताओं के योगदान को लेकर सराहना की गई है।
भाजपा नेता सुशील मोदी ने ट्वीट में लिखा कि हैदराबाद विजय से तेलंगाना सहित कई दक्षिणी राज्यों में पार्टी का जनाधार बढ़ेगा। इसके लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई।
भाजपा नेता सुशील मोदी ने अन्य ट्वीट के माध्यम से एआईएमआईएम को खरी खरी सुनाई है। सुशील मोदी ने कहा कि बिहार की पांच विधानसभा सीट जीतने के बाद जिस एआईएमआईएम का दुस्साहस इतना बढ गया था कि उसके एक विधायक को हिंदुस्तान के नाम पर आपत्ति हो रही थी। उसे उसके गढ़ में चुनौती देने का साहस केवल भाजपा दिखा सकी।
भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में भाजपा की शानदार सफलता से देश की साइबर सिटी में धार्मिक कट्टरता, अलगाववाद व निजामियत को बढ़ावा देने वाले ओवैसी की राजनीति पर लगाम लगेगी।