दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

भारतीय जनता पार्टी के उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी पटना में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे हैं।;

Update: 2020-06-22 05:17 GMT

भारतीय जनता पार्टी के उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी पटना में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे हैं। इससे पहले बीजेपी नेता पटना साहिब से सांसद रवि शंकर प्रसाद सुशांत सिंह के घर पहुंचे थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर पटना में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पहुंचे हैं। जहां उन्होंने उनके परिवार में उनके पिता और उनकी बहनों से मुलाकात की है। इससे पहले बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता से मुलाकात की थी।

जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने आवास में फांसी पर लटक कर जान दे दी थी। बताया जा रहा है कि उन्होंने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली थी।

इसको लेकर मुंबई पुलिस जांच कर रही है। तो वहीं बड़े-बड़े फिल्म प्रोड्यूसर और कास्टिंग डॉक्टरों से भी पूछताछ की जा रही है। सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड दो भागों में बढ़ गया है एक तरफ बड़े-बड़े फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर और दूसरी तरफ नेपोटिज्म के शिकार हुए अभिनेता की कम्युनिटी खड़ी हो गई है।

Tags:    

Similar News