ब्‍लैक फंगस हुआ जानलेवा, अब तक 3 लोगों की ली जान, जानें बीमारी की ताजा स्थिति

कोरोना संक्रमण के साथ-साथ बिहार में ब्‍लैक फंगस ने भी मरीजों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। इससे बिहार में डॉक्टर भी चिंतित हैं। वहीं गुरुवार को ब्लैक फंगस की वजह से वैशाली निवासी एक महिला की मौत हो गई।;

Update: 2021-05-21 06:47 GMT

कोरोना वायरस (Corona virus) के साथ-साथ बिहार (Bihar) में ब्लैक फंगस (Black Fungus in Bihar) ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है। ब्लैक फंगस से जहां मरीज तो परेशान हैं, वहीं इसने स्वास्थ्य विभाग (health Department) की परेशानियां भी बढ़ा दी हैं। बिहार में अब ब्लैक फंगस ने लोगों की जान भी लेनी शुरू कर दी हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार को ब्लैक फंगस की लक्षण से पीड़ित वैशाली के लालगंज की रहने वाली महिला की मौत हो गई। इससे पहले कैमूर की रहने वाली महिला की यूपी के वाराणसी में ब्लैक फंगस से मौत हो गई। बीते दिनों मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के रहने वाले एक वृद्ध की आईजीआईएमएस (IGIMS) में एंबुलेंस में ही मौत हो गई थी। इस तरह ब्लैक फंगस से अब तक बिहार निवासी तीन लोगों की मौतें हो चुकी हैं।

दूसरी ओर गुरुवार को राजधानी पटना (Patna) के दो बड़े सरकारी अस्पतालों में जांच कराने पहुंचे लोगों में से ब्लैक फंगस के कुल 31 नए मरीज मिले। इस तरह पूरे बिहार अबतक ब्लैक फंगस के 135 मरीज मिल चुके हैं।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को सामने आए 31 ब्लैक फंगस मरीजों में से 26 पटना एम्स में, वहीं 5 मरीज आईजीआईएमएस में पहुंचे। पटना आईजीआईएमएस में जांच कराने आए 5 में से 4 मरीजों को दवा और सावधानी बरतने की सलाह देकर घर वापस भेज दिया गया। वहीं, ब्लैक फंगस के गंभीर लक्षण पाए जाने वाले एक मरीज को भर्ती कर लिया गया। वहीं पटना एम्स में आए 26 ब्लैक फंगस मरीजों में सात मरीज गंभीर लक्षण वाले पाए गए थे। इन सातों मरीजों को पटना एम्स में भर्ती कर लिया गया।

पटना एम्स (Patna AIIMS) से अन्य 19 आंशिक लक्षण वाले मरीजों को दवा और चिकित्सकीय सलाह देकर घर वापस भेज दिया गया। पटना एम्स में इस समय ब्लैक फंगस से पीड़ित कुल 32 मरीज भर्ती हैं। इनमें से चार मरीज पटना एम्स की आईसीयू में भर्ती हैं। दूसरी ओर वैशाली जिले के लालगंज की घटारो दक्षिणी पंचायत के वार्ड-8 निवासी राजकिशोर राय की पत्नी प्रमिला देवी की हाजीपुर के जौहरी बाजार स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में बुधवार की देर रात को मौत हो गई।

Tags:    

Similar News