शव को अस्पताल पहुंचाकर भाग गया शख्स, गुस्साए परिजन कर रहे हंगामा, जानें कहां का है ये हैरान कर देने वाला केस
बिहार के नवादा जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। गुरुवार की शाम को बारात में गए नवादा निवासी एक युवक की मौत संदिग्ध हालातों में हो गई। इसके बाद शव को किसी ने अस्पताल पहुंचाया व वहां से गायब हो गया। मामले जानकारी पर युवक के परिजनों समेत कुछ उपद्रवियों ने बाजार में हंगामा कर दिया।;
बिहार (Bihar) के नवादा (Nabada) जिले के निवासी एक युवक की संदिग्ध हालातों मौत (Youth dies under suspicious circumstances) होने के बाद शुक्रवार को शहर में हंगामा होने की खबर सामने आई है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ये हादसा (accident) है या हत्या (Murder) का मामला है। वहीं परिजनों ने युवक की हत्या कर दिए जाने की आशंका जाहिर की है।
जानकारी के अनुसार नवादा जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 06 मुड़लाचक मुहल्ले के रहने वाले शंकर यादव का 20 वर्षीय बेटा चिंटू कुमार की मौत सड़क हादसे में गुरुवार की देर रात में नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र में हो गई। इसके बाद शुक्रवार को तड़के सुबह किसी अज्ञात शख्स ने मृतक युवक का शव वारिसलीगंज पीएचसी में पहुंचा दिया व वहां से भाग गया। मामले की जानकारी जैसे ही युवक के परिजनों को लगी वो आक्रोशित हो गए। इसके बाद परिजनों व मुहल्ले के दर्जनों गुस्साए लड़कों ने इसको सड़क हादसा नहीं, बल्कि हत्या करार देते हुए शव को बायपास स्थित चांदनी चौक के पास रखकर सड़क जाम कर हंगामा किया और उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चैनपुरा ग्रामीण नेपाली सिंह के बेटे की बारात गुरुवार को नालंदा जिले के बरहपुर में गई हुई थी। बताया जा रहा है कि युवक चिंटू अपने पांच अन्य साथियों के साथ शिफ्ट डिजायर कार से बारात में गया हुआ था। बारात जाने के क्रम में ही चिंटू की गाड़ी किसी जगह पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस सड़क दुर्घटना में युवक चिंटू की मौत हो गई। बाद में किसी अज्ञात व्यक्ति ने शुक्रवार की अहले सुबह में चिंटू के शव को स्थानीय पीएचसी पहुंचा दिया और वहां से भाग गया।
दूसरी ओर मामले की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने इसे हादसे की जगह हत्या करार दिया। वहीं इस मामले को लेकर कुछ शरारती लड़कों ने चांदनी चौक समेत बाजार के थाना चौक, गौशाला मोड़, अस्पताल मोड़ और जयप्रकाश चौक पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही इन लोगों के द्वारा बाजार की दुकानों को बल पूर्वक बंद करवाने का प्रयास भी किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और बाजार बंद करवाने की मुहिम पर लगाम लगाया।
हंगामे की सूचना पर पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार शाह ने वारिसलीगंज पहुंचे और वो मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए। पुलिस की ओर से बताया किया है कि स्थिति को काबू में करने के प्रयास किए जा रहे हैं।