बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पिता कह चुके हैं कोरोना का पहला टीका लें पीएम मोदी
बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा के पिता अजीत शर्मा दूसरी बार भागलपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए। अजीत शर्मा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी रोहित पाण्डेय को हराया था। वहीं अजीत शर्मा की जीत में अभिनेत्री नेहा शर्मा ने अहम किरदार निभाया था।;
बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा बड़े पर्दे पर ही अपने किरदार से लोगों का मनोरंजन करने में ही माहिर नहीं है। बल्कि वो सियासी मंच पर भी अपनी अदाओं से आम लोगों का मन जीत सकती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने हाल में ही संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान सिद्ध करके दिखा दिया था। अभिनेत्री नेहा शर्मा और आयशा शर्मा के पिता अजीत शर्मा बिहार की भागलपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस एवं महागठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे थे। पिता अजीत शर्मा के लिए वोट मांगने के लिए भागलपुर में बेटी नेहा शर्मा मैदान में उतर गई थी।
नेहा शर्मा के समर्थन में भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर रोड शो किया था। इस दौरान अभिनेत्री नेहा शर्मा और उनके पिता को देखने के लिए सड़कों पर भीड़ उमड़ गई थी। वहीं नेहा शर्मा के रोड शो में उमड़ी यह भीड़ मतदान के दिन वोट में भी तब्दील हुई थी। जिसके बाद सामने आए चुनाव परिणामों में नेहा के पिता अजीत शर्मा जीत हासिल करने में कामयाब हो गए थे। कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने भागलपुर सीट से अपने प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार रोहित पाण्डेय को 1113 वोटों के निकटतम र्फक से चुनाव हराया था। नेहा के पिता को अजीत शर्मा को इस विधानसभा सीट पर 65 हजार 502 वोट हासिल हुए थे। इसके साथ ही अजीत शर्मा भागलपुर से विधायक बनने में कामयाब हुए थे। वहीं पिता अजीत शर्मा को मिली जीत में अभिनेत्री नेहा शर्मा की विशेष भूमिका रही है। इसके बाद नेहा शर्मा के पिता अजीत शर्मा बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता भी चुने गए थे। आयशा शर्मा के पिता अजीत शर्मा पेशे से उद्योगपति हैं।
आपको बता दें, नेहा शर्मा की बहन आयशा शर्मा भी बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। वर्ष 2015 में आयशा ने तेलगु फिल्म 'शिवम' से करियर की शुरुआत की। आयशा ने वर्ष 2018 में फिल्म 'सत्यमेव जयते' में भी अभिनय किया था। वहीं नेहा शर्मा की बात की जाए तो वो बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में शामिल हैं। ये बॉलीवुड फिल्म 'तुम बिन 2', 'तानाजी' व 'मुबारकां' फिल्मों में कार्य कर चुकी हैं। नेहा सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती हैं। अभी हाल ही में नेहा शर्मा के पिचा अजीत शर्मा ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा था कि सबसे पहला टीका पीएम मोदी को लगवाना चाहिए।