खेत में मिला चचेरे भाई-बहन का शव, पुलिस कई एंगल से कर रही मामले की जांच
बिहार के जमुई में रविवार को राष्ट्रीय पक्षी अभ्यारण्य नकटी डैम के निकट एक छात्र व एक छात्रा का शव बरामद हुआ है। जहां गांव के लोगों ने छात्र और छात्रा की हत्या की किए जाने का शक जाहिर किया है। वहीं पुलिस ने इस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है।;
बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) जिले में रविवार को एक छात्र और एक छात्रा शव राष्ट्रीय पक्षी अभ्यारण्य नकटी डैम के निकट मिलने से हडकंप मच गया है। ये दोनों जमुई जिले के झाझा प्रखण्ड की पैरगाहा पंचायत (Pargaha Panchayat of Jhajha Block) के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये दोनों लाश राष्ट्रीय पक्षी अभ्यारण्य नकटी डैम (National Bird Sanctuary Nakti Dam) के पास एक अरहर के खेत में बरामद हुई हैं। जहां पुलिस इस मामले को आत्महत्या (Suicide) से जोड़कर देख रही हैं। वहीं ग्रामीणों ने दोनों की हत्या (Killing both) किए जाने का शक जताया है।
बताया जा रहा है कि चरवाहों ने नकटी डैम के निकट दो शव पड़े होने की जानकारी पुलिस को दी। ठाकुरवातरी एवं सरैया ग्रामों के बीच पड़ रहे एक अरहर खेत की झाड़ी में ये दोनों शव मिले। ग्रामीणों द्वारा इन दोनो शवों की पहचान पैरगाहा ग्राम के महतो टोला निवासी छात्र-छात्रा के तौर पर की गई। ग्रामीण के अनुसार ये दोनों आपस में चचेरे भाई - बहन थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम से ये दोनों चचेरे भाई - बहन ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकले थे। लेकिन उसके बाद ये दोनों अपने घर नहीं लौट पाए। इसके बाद शनिवार को इन दोनों चचेरे भाई - बहन की लाश बरामद हुईं।
मृतक छात्रा के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी शुक्रवार की शाम को पढ़ने के लिए गई थी और गायब हो गई। वहीं हमें शनिवार को ज्ञात हुआ कि कि उसकी हत्या कर दी गई है। दूसरी ओर मृतक छात्र के परिजनों का कहना है कि हमारा बेटा भी शुक्रवार की शाम को ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था। जो घर वापस नहीं लौट सका। साथ इनको भी छात्र की हत्या किए जाने की सूचना शनिवार को मिली।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। जहां से पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस मामले के संबंध में एसपी प्रमोद मंडल का बयान सामने आया है। जिन्होंने बताया कि अभी तक की जांच पड़ताल से ये आत्महत्या का मामला प्रतित हो रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि किसी भी पक्ष की ओर से ऑनर किलिंग की बात सामने नहीं आ रही हैं।