नौकरी मांग रहे BTSC उम्‍मीदवारों पर पुलिस ने बरसाई लाठी, HC आदेश के बाद भी छात्रों को नहीं मिला इंसाफ

बिहार की राजधानी पटना में BTSC के अभ्यर्थी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया है।;

Update: 2023-02-23 10:24 GMT

बिहार में एक बार फिर से छात्रों ने नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी है। बिहार के ज्यादातर युवा सरकारी नौकरी पर आश्रित होते हैं। इसलिए अक्सर बिहार में नौकरी के लिए छात्रों का प्रदर्शन देखा जाता है। बिहार की राजधानी पटना में BTSC के अभ्यार्थियों का प्रदर्शन देखा जा रहा है। इस दौरान BTSC प्रतियोगिता के अभ्यर्थी राजनीतिक पार्टियों JDU और RJD के दफ्तरों का घेराव करने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने छात्रों को रोक दिया। छात्रों ने पुलिस का विरोध किया तो पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसा दी। 

बिहार सरकार ने हर साल 10 लाख नौकरी देने का किया था वादा 

BTSC के अभ्यर्थी सरकार के खिलाफ इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि बीटीएससी का रिजल्ट दोबारा निकालने के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है। प्रदर्शन के दौरान पुलिस जवानों और अभ्यर्थियों में तीखी नोक झोंक भी हो गई। देखते ही देखते यह विवाद इतनी अधिक बढ़ गई की पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दी। पुलिस ने कई अभ्यर्थी को हिरासत में भी ले लिया है। फिल्हाल सभी अभ्यर्थियों को संघ भवन पर ही रोक दिया गया है। 

हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी छात्रों को नहीं मिला इंसाफ

बता दें कि बिहार सरकार ने पिछले साल बीटीएससी में 6 हजार 379 जूनियर इंजीनियर पद के लिए वैकेंसी निकाली थी। इसमें पॉलीटेक्निक कॉलेज से डिप्लोमा पास पर 40% आरक्षण दिया गया था। इसके खिलाफ में कुछ छात्रों ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। छात्रों की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने रिजल्ट को कैंसिल कर दिया था। कोर्ट ने 40% आरक्षण के फैसले को असंवैधानिक बताया था और कहा कि BTSC की मेरिट लिस्ट नए सिरे से बनाई जाए। लेकिन हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी अब तक वह रिजल्ट नहीं आया है, इसके कारण से युवाओं की भर्ती भी नहीं हो सकी है। इसी को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। 

Tags:    

Similar News