बस स्टैंड में ही एजेंट को मार डाला, लोगों ने पकड़े दो युवक लड़कियां हुई फरार

बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां दिनदहाड़े एक बस एजेंट को चाकू से गोद-गोदकर मार डाला गया है।;

Update: 2021-04-12 07:24 GMT

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में एक बस एजेंट की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या (Murder) कर दी गई। सोमवार की सुबह करीब आठ बजे पटना में भीड़भाड़ वाले मीठापुर अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड परिसर में इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी अविनाश और सतीश को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया है। इन दोनों ने ही बस कर्मी पर चाकू चलाया। बस स्टैंड में हुए इस हत्याकांड को लेकर हड़कंप मच गया। लोगों द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि दो युवतियों के साथ दोनों युवक अविनाश और सतीश बस में सवार होने के लिए आए हुए थे। इसबीच ही बस में बैठने को लेकर उनकी बस एजेंट से कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों आरोपी युवकों ने एजेंट के साथ मारीपट शुरू कर दी। जबकि युवतियां मौके से फरार हो गई। एजेंट की हत्या कर फरार हो आरोपियों को मौके पर जमा हुए लोगों ने दबोच लिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना पीएमसीएच (Patna PMCH) भिजवा दिया है। पटना स्थित मीठापुर अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड के गेट नम्बर 1 के पास इस वारदात को अंजाम दिया गया।

मृतक बस कर्मी का नाम मनोज बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक बस एजेंट के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में एक स्थानीय युवक है और दूसरा आरोपी छपरा जिले का निवासी बताया जा रहा है। इस हत्याकांड के बाद से मीठापुर बस स्टैंड में तनाव के हालात बने हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस स्थितियों पर काबू करने के प्रयासों में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार पटना स्थित मीठापुर बस स्टैंड में अक्सर बस पर यात्रियों के बैठाने को लेकर विवाद होते रहते हैं। 

Tags:    

Similar News