Lalu Yadav से CBI ने की पूछताछ, बेटी रोहिणी बोली- पापा को कुछ हुआ तो किसी को नहीं छोड़ूंगी

सीबीआई ने आज भी लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की है। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर बीजेपी को बड़ी धमकी दी है। जानिये क्या कहा...;

Update: 2023-03-07 10:11 GMT

केंद्रीय जांच एजेंसियों का एक्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में सीबीआई ने नौकरी के बदले रेलवे में जमीन देने के मामले में पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से 4 घंटे पूछताछ की थी। लालू यादव दिल्ली में बेटी मीसा भारती के घर पर मौजूद हैं, तो सीबीआई भी मीसा भारती के घर पहुंच गई है, जिससे कि जमीनी विवाद में लालू यादव से पूछताछ की जा सके। इसी बीच लालू यादव को किडनी देने वाली बेटी ने इस मामले पर सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अगर मेरे पापा को कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोडूंगी।

रोहिणी आचार्य ने ट्वीट में क्या कहा

रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि पापा को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं बख्शूंगी। आप मेरे पिता को बेवजह परेशान कर रहे हैं, यह ठीक नहीं है। यह सारी चीजें याद रखी जाएंगी। साथ ही, कहा कि समय बहुत शक्तिशाली होता है। इसके बाद एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा और चेतावनी दी कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो वे दिल्ली की सत्ता की कुर्सी हिला देंगी।

बता दें कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सिंगापुर में अपनी एक किडनी अपने बीमार पिता को दान की थी। सिंगापुर में सर्जरी कराने के बाद लालू यादव 11 फरवरी को भारत लौटे थे और दिल्ली में अपनी बेटी और सांसद मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं।

क्या है मामला

यह मामला पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार को 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में नौकरियों से संबंधित मामला है।

इससे पहले 2021 में, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला बंद कर दिया था, जब उसे कोई ठोस सबूत नहीं मिला जो आरोपों को साबित कर सके। लेकिन, पिछले साल दिसंबर में सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को फिर से खोल दिया।

इस बीच, केंद्रीय एजेंसी ने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप पत्र दायर किया है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने 27 फरवरी को सभी आरोपियों को 15 मार्च को पेश होने के लिए समन जारी किया था।

Tags:    

Similar News