अवैध संबंधों के चलते की गई थी महिला रेलवेकर्मी की हत्या, प्रेमी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिहार के छपरा में रेलवे में कार्यरत महिला कर्मी का शव बीते दिनों उसके क्वार्टर वाले फ्लैट में बरामद हुआ था। पुलिस ने मामले तफ्तीश की तो केस अवैध संबंधों का निकला। पुलिस ने हत्या मामले का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी को दबोच लिया है।;

Update: 2021-09-26 14:31 GMT

बिहार (Bihar) के छपरा (Chapra) में महिला रेलकर्मी हत्या मामले (female railway worker murder case) में सनसनीखेज पर्दाफाश हुआ है। महिला रेलकर्मी की हत्या अवैध संबंधों के चलते (murder due to illicit relationship) की गई थी। सोनपुर पुलिस (Police) हत्या (Murder) मामले का खुलासा कर दिया है। साथ ही पुलिस ने हत्या मामले में मुख्या आरोपी एक डाटा ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है। हत्या की वारदात को अंजा देने में चार लोग शामिल रहे। बाकी फरार आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। आपको बता दें सोनपुर के रेलवे माइक्रोवेव कॉलोनी स्थित क्वार्टर में 18 सितंबर की देर रात में महिला रेल कर्मचारी सुनैना देवी को मौत के घाट उतार दिया गया था।

महिला के शव को 20 सितंबर को क्षत विक्षत हालत में बरामद किया था। सुनैना देवी सोनपुर में रेलवे रनिंग रूम में सहायक रसोईया के पद पर तैनात थी। एएसपी अंजनी कुमार ने कहा कि महिला की सुनियोजित साजिश के तहत हत्या की गई थी। हत्याकांड को अंजाम देने में चार युवक शामिल रहे थे। हत्या मामले में अरेस्ट सोनपुर राहर दियारा निवासी धीरज कुमार उर्फ सुमित कुमार उर्फ चुन्नु यहीं रेलवे में ही अनुबंध पर डाटा आपरेटर के पद पर कार्यरत था। जिसके उक्त महिला के साथ अवैध संबंध थे।

सुनैना ने उक्त युवक को वैगन-आर कार भी खरीद कर दी थी। धीरज को वो अक्सर रुपये भी देती रहती थी। बीते 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा हेतु महिला ने उससे कार मांगी, साथ वह अपने द्वारा दिए गए पैसों को भी मांग रही थी। वहीं 17 सितंबर को धीरज अपने साथियों के साथ बनारस चला गया। जहां उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया व होटल में ठहर गया। पर कार को रेलवे पार्किंग में लगा कर चला गया। 18 सितंबर की रात में धीरज अपने साथियों समेत यहां पहुंचा। साथ ही महिला के क्वार्टर में प्रवेश कर गया। उसी दौरान तकिया से महिला का मुंह दबाकर व सिर पर हमला करके सुनैना देवी की हत्या कर दी गई।

हत्याकांड में उसके दोस्तों ने उसकी मदद की। पुलिस ने धीरज के कब्जे से महिला के गले की सोने की चेन बरामद की है। पुलिस जानकारी के अनुसार अभी उक्त महिला के दो सोने की अंगूठी बरामद नहीं हो सकी हैं। गिरफ्त में आए धीरज ने पुलिस के समक्ष पूरे मामले का खुलासा किया है। वहीं पुलिस अन्य फरार आरोपियों को दबोचने के लिए संभावित ठिकानों पर रेड मार रही है।

आपको बता दें मृतक महिला सुनैना देवी का ससुराल वैशाली जिला के जंदाहा थाने इलाके स्थित एक गांव में था। वो रेलकर्मी स्वर्गीय कृष्ण नंदन सिंह की पहली पत्नी थी। पति की मौत के बाद अनुकंपा पर 2013 में उन्हें रेलवे में नौकरी मिली थी। सुनैना का वैशाली जिले के महुआ थाना अंतर्गत अख्तियारपुर में था। महिला सुनैना भी अगले वर्ष में रिटायर होने वाली थी। पुलिस के अनुसार उक्त वैगनआर कार पटना में सर्विसिंग के लिए दी गई थी। जिसको जब्त कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News