BANK के अंदर से लाखों रुपये लेकर फरार हो गया बच्चा, देखती रह गई पुलिस
उत्तर प्रदेश के जालौन में एक बच्चा बैंक के अंदर से एक किसान के 10 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया।;
उत्तर प्रदेश(Uttar pardesh) के जालौन (Jalun) में एक बच्चा बैंक के अंदर से एक किसान के 10 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया। हालांकि, घटना की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बैंक के अंदर हुई इस घटना के तुंरत बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। किसान को एक जमीन का सौदा करना था। जिसके लिए वह अपने दो बेटों के साथ लेकर बैंक(Bank) गया था। लोगों का आरोप है कि बैंक में पुलिस और सिक्यूरिटी गार्डो होने के बावजूद भी इस तरह की घटना हो गई।
बैंक से अंदर से चोरी की यह वारदात जालौन कोतवाली एरिया के कुठौंदा बुजुर्ग के रहने वाले देव प्रकाश के साथ हुई। ये गुरुवार को अपने बेटों के साथ एसबीआई बैंक गए थे। बैंक से 10 लाख रूपये निकालने के बाद वे बैंक में बैठ गए। इस दौरान वहां एक बच्चा 10 लाख रुपयों से भरे झोले को लेकर मौके से फरार हो गया। देव प्रकाश को जब झोले पर पड़ी तो वह गायब था। जिसके बाद उसने शोर मचा दिया। मौके पर तलाशी ली गई, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। हालांकि, यह पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें बच्चा रुपये से भरे बैग को ले जाता हुआ नजर आ रहा है।
पुलिस सीसीटीवी(Police) के आधार पर बच्चे की तलाश में जुट गई है। देव प्रकाश ने बताया कि जमीन का सौदा करने के लिए उन्होंने बैंक से अपनी जमा पूंजी निकाली थी। पैसे लेने के लिए दो बेटों के साथ लाए थे। रुपये निकालने के बाद दोनों बेटे किसी काम से बाहर चले गए। इन्हें बैंक में ही इंतजार करने को कहा। तभी बच्चा पैसे लेकर फरार हो गया।