Coronavirus: सीएम नीतीश कुमार बोले- राज्य में पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी कोरोना वैक्सीन
बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। वहीं हर स्थिति में मौजूद रहकर राज्य में पत्रकार कोरोना मामलों की रिपोटिंग कर रहे हैं। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भी पत्रकारों को राहत देने का फैसला लिया है।;
बिहार (Bihar) में तेजी से कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में कोरोना (Corona) से रोजाना कई लोगों की मौतें भी हो रही हैं। बिहार में कोरोना की दूसरी लहर (Second wave of corona) के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona infected patients) का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। इन कठिन हालातों के बीच बिहार के पत्रकार (Journalist of bihar) लगातार परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं। मौके पर पहुंचकर रिपोर्टिंग कर रहे हैं। इस हालत को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी पत्रकारों को राहत प्रदान करने का निर्णय लिया है। सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि बिहार में सभी पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। हालांकि पत्रकारों को कोरोना टीका दिया जाने के संबंध में अभी कोई गाइडलाइन (Guideline) जारी नहीं की गई है। नहीं यह बताया गया है कि टीकाकरण (Vaccination) के लिए पत्रकारों को अलग से निबंधन कराना होगा या नहीं। ये भी नहीं बताया गया है कि पत्रकारों को कोरोना का टीका (Corona vaccine) लगवाने के लिए क्या करना होगा?
प्रदेश में पत्रकारों के लिए कोरोना वैक्सीन दिए जाने का ऐलान सीएम नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर रविवार की रात को किया। जिसमें सीएम नीतीश कुमार ने लिखा कि राज्य में पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगाया जायेगा। कोरोना संक्रमण के दौर में पत्रकार अपनी भूमिका का बेहतर निवर्हन कर रहे हैं। वे कोरोना संक्रमण के खतरों के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं।
याद रहे बिहार के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड और ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से सरकार की चुनौतियां बढ़ी हुई हैं। इन स्थितियों को देखते हुए नीतीश सरकार ने सरकारी कामकाज की देखरेख के लिए सभी कैबिनेट मंत्री को नए सिरे से जिला प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार ने 30 मंत्रियों को जिला प्रभारी मंत्री बनाया है। इसके साथ ही सभी मंत्रियों को जिला कार्यान्वयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।