सीएम नीतीश ने की गंगाजल उद्वह योजना की समीक्षा, बोले- अधिकारी मौके पर पहुंचकर करें चीजों का आकलन
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत गंगाजल उद्वह योजना की समीक्षा की है। इस दौरान सीएम नीतीश ने अफसरों को निर्देश दिया है कि योजना को तेजी से पूर्ण कराने के लिए वो मौके पर पहुंचे और एक-एक चीज का आकलन करें।;
बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जल-जीवन-हरियाली अभियान (water-life-greening campaign) के तहत गंगाजल उद्वह योजना की समीक्षा की है। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो योजना को पूर्ण कराने को लेकर निर्धारित की गई समय-सीमा में कार्य को पूर्ण कराएं। साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने अफसरों से कहा कि वो योजना को तेजी से पूर्ण करने के लिए मौके पर पहुंचे और एक-एक चीज का खुद आकलन करें। जिससे कि प्रदेश वासियों के लिए जल्द-जल्द जलापूर्ति सुनिश्चित हो पाए।
सीएम नीतीश ने बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया हैं। सीएम नीतीश ने कहा कि नगर विकास, आवास विभाग और जल संसाधन विभाग आपस में तालमेल बनाकर गंगाजल उद्वह योजना पर कार्य करें। वहीं सीएम नीतीश ने भू-जल स्तर को बनाए रखने के लिए जनता को भी जागरूक करते रहने के लिए कहा है। इस दौरान सीएम ने राजगीर में किए गए विकास कार्यों पर भी प्रकाश डाला।
समीक्षा के दौरान जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस द्वारा भी गंगा जल उद्वह योजना के कार्य की प्रगति रिपोर्ट पर प्रेजेंटेशन दिया गया। संजीव हंस ने बताया कि प्रथम फेज में राजगीर, गया व बोधगया में, दूसरे फेज में नवादा शहर के लिए जलापूर्ति योजना पर कार्य जारी है। संजीव हंस ने बताया कि हथीदह-मोतनाजे तेतर अबगिल्ला तक कुल 150 किलोमीटर की पाइपलाइन बिछाई जानी है। जिसके तहत करीब 118 किलोमीटर पाइप बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। संजीव हंस ने बताया कि अगले वर्ष मार्च महीने तक मूल कार्य पूर्ण हो जाएगा।