नीतीश कोरोना से निपटने के लिए कल जिले के बड़े अधिकारियों से करेंगे बात, सूबे में 935 नए केस मिले

देश के अन्य राज्यों के साथ बिहार में भी कोरोना एक बार फिर से तेजी से फैल रहा है। इसको लेकर बिहार सरकार भी अलर्ट है। सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने आया है कि वो कल जिला स्तर पर वार्ता करेंगे।;

Update: 2021-04-05 15:20 GMT

देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी देखी जा रही हैं। इसके अलावा बिहार में भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान नए संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। राज्य में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण पर लगाम कसने के लिए बिहार सरकार भी अलर्ट नजर आ रही है। वहीं राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बिगड़ रहे हालातों के बीच सीएम नीतीश कुमार का भी बयान सामने आया है।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस समय देशभर में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने शूरू हो गए हैं। तेजी से बढ़ रहे कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए हमने रविवार को भी बैठक की है। साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि कल यानि कि मंगलवार को वो इसको लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं। इस दौरान सीएम नीतीश इन पदाधिकारियों के साथ बिहार में तेजी से फैल रहे कोरोना के मामलों पर नियंत्रण करने को लेकर बातचीत करेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना की सबसे ज्यादा जांच आरटी-पीसीआर (RT-PCR) के जरिए होनी चाहिए। साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम पूरे दिन भर आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट लेते हैं।

मास्क का प्रयोग जरूर करे जनता: सीएम

इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर बैठक की। इस दौरान सीएम नीतीश ने कोविड-19 से संबधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही सीएम ने आम जनता से अपील की कि वो कोरोना के प्रति सभी सजग रहें, कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें और मास्क का प्रयोग जरूर करें।

बिहार में 4141 हुए कुल एक्टिव केस

बिहार में बीते 24 घंटों में 935 नए संक्रमित केस सामने आए हैं। इस आधार पर बिहार में अब कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4141 पर जा पहुंची है। पटना जिले में बीते 24 घंटों में एक बार फिर सबसे ज्यादा 432 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। 

Tags:    

Similar News