कोरोना मरीजों से मनमाना चार्ज वसूलने पर प्राइवेट एंबुलेंस वालों पर करें कड़ी कार्रवाई: नीतीश कुमार
बिहार में कोरोना पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं आज कोरोना सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना से निपटने के इंतजामों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान अधिकारियों को एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाने समेत कई जरूरी निर्देश दिए गए।;
बिहार (Bihar) में तेजी से कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामले बढ़ रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में 10 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) भी लगाया है। इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कोरोना की स्थितियों पर लगातार नजर रख रहे हैं। इसी को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने पटना (Patna) स्थित अपने आवास से ऑक्सीजन (Oxygen) की उपलब्धता और आपूर्ति समेत विभिन्न मुद्दों पर वर्चुअल माध्यम (Virtual media) से उच्च स्तरीय बैठक (High level meeting) की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस उच्चस्तरीय बैठक में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं आपूर्ति के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
सीएम नीतीश कुमार ने बैठक के दौरान अधिकारियों को ये खास निर्देश दिए
1. ऑक्सीजन की जरूरतों का आकलन करके ऑक्सीजन जनेरेशन कैपिसिटी को बढ़ाने के लिए तेजी से कार्य किया जाए।
2. ऑक्सीजन जनेरेशन के लिए रिफिलिंग प्लांट, बॉटलिंग प्लांट, टैंकर आदि की व्यवस्था के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। इसके लिए सरकार की ओर से राशि मुहैया कराई जाएगी।
3. सरकार मेडिकल कॉलेजों में और बेडों की संख्या बढ़ाई जाए।
4. मरीजों को दवा और ऑक्सीजन की उपलब्धता का हर स्थिति में सुनिश्चित करना है। जिससे मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या ना आए।
5. रेमडेसिविर और ऑक्सीजन सिलेंडर बाजार में बेचने वाले धंधेबाजों पर नजर रखी जाए और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
6. मरीजों से मनमाना चार्ज वसूलने पर प्राइवेट एंबुलेंस वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
7. सीएम ने स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस की और संख्या बढ़ाए जाने के लिए कहा।
ज्यादा किराया वसूलने पर प्राइवेट एम्बुलेंस वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: मंगल पाण्डेय
सीएम नीतीश द्वारा वर्चुअल माध्यम से ली गई उच्चस्तरीय बैठक में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने भी भाग लिया। मंगल पाण्डेय ने स्वयं ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। मंगल पाण्डेय ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज हुई उच्चस्तरीय बैठक में प्राइवेट एम्बुलेंस द्वारा लिये जा रहे अधिक किराये की शिकायत पर सख्त करवाई करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि ऑक्सीजन एवं दवा की उपलब्धता को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ उच्चस्तरीय बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।