नीतीश कुमार जान रहे थे कानून व्यवस्था का हाल, उसी समय सामने आई बिहार की सबसे बड़ी लूट

Darbhanga Loot: बिहार सीएम नीतीश कुमार एक ओर तो कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। दूसरी ओर अपराधियों ने बिहार में सबसे बड़ी लूट की घटना को अंजाम दे डाला।;

Update: 2020-12-09 12:00 GMT

Darbhanga Loot: बिहार में अपराधी इतने बेलगाम हैं कि इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सीएम नीतीश कुमार एक ओर तो कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। दूसरी ओर कुछ देर पहले अपराधियों ने दरभंगा में बिहार की हालिया सबसे बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। जानकारी के अनुसार दरभंगा में बुधवार को सुबह करीब 10.30 बजे हथियार बंद अपराधियों ने सदर थाने से सिर्फ 800 मीटर की दूरी पर एक ज्वेलर्स से करीब 10 करोड़ रुपये की सोना लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। इसके बाद अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद गोलीबारी करते हुये वहां से फरार हो गये।

बताया जाता है कि अपराधियों ने दरभंगा में सदर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स पर करीब 20 राउंड गोलीबारी की। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर एसएसपी एसएसपी बाबू राम समेत अन्य पुलिस बल मौके वारदात स्थल पर पहुंच गया है। इसके अलावा घटनास्थल पर प्रशासन के अन्य आला अधिकारी भी पहुंचे हैं। घटना की जानकारी जैसे - जैस फैली वैसे ही मौके पर भारी भीड़ भी जमा हो गई है। बताया जाता है लूट की बड़ी घटना की जांंच के सिलसिले में आईजी अजिताभ कुमार भी दरभंगा पहुंच गये हैं।

आपको बता दें, बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दोपहर को बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। यह बैठक पटना स्थित अणे मार्ग स्थित 'नेक संवाद' में आयोजित की गई। इस समीक्षा बैठक के शुरू होने से पहले ही दरभंगा से यह लूट की बड़ी वारदात के सामने आने की वजह से बिहार पुलिस प्रशासन के खिलाफ कई सावाल खड़े हो रहे हैं।

दरभंगा लूट मामले को लेकर भाजपा स्थानीय विधायक संजय सरावगी ने भी पुलिस प्रशासन के खिलाफ सवाल खड़े किये हैं। घटनास्थल पर पहुंचे विधायक मामले पर कहा कि अपराधी पुलिस का भय नहीं मान रहे हैं। आप बता दें, दरभंगा में यह जो लूट की वारदात हुई है। वह भाजपा विधायक संजय सरावगी के घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर बताई जाती है।

दूसरी ओर पुलिस ने दरभंगा में हुई इस 10 करोड़ रुपये की सोना लूट को बिहार की हालिया सबसे बड़ी लूट करार दिया है। पुलिस को संदेह है कि अपराधियों ने इतनी बड़ी लूट की वारताद को अंजाम देने से पहले ही क्षेत्र की रेकी जरूर की होगी। बताया जाता है कि मामले के खुलासे को लेकर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने शुरू कर दिये हैं। पुलिस की कई टीमें अपराधियों की खोज में लगा दी गई हैं। घटना के खुलासे के लिये एक डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक विशेषज्ञ की भी मदद ली जा रही है।

जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने इस लूट की वारदात को गंभीरता से लिया है। साथ ही मामले की जांच के लिये एसआईटी भी गठित कर दी गई है। एसआईटी की अगुआई करने के लिये 10 पुलिस अधिकारियों को इसमें रखा गया है। बताया जाता है कि मामले को लेकर एसआईटी ने अपना काम भी शुरू कर दिया है। इसको लेकर एसआईटी ने बिहार की राजधानी पटना समेत कई जगहों पर छापे मारे हैं।

तेजस्वी यादव बोले - महाजंगलराज का महाडरावना नजारा!

दरभंगा लूट घटना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार समेत सत्ताधारी भाजपा पर सवाल उठाये हैं। तेजस्वी यादव ने मामले पर ट्वीट के माध्यम व एक वीडियो शेयर कर लिखा कि यह महाजंगलराज का महाडरावना नजारा। दरभंगा में सत्ता संरक्षित हथियारबंद अपराधी दिनदहाड़े भरे बाजार में ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर 10 करोड़ रुपये का सोना लूटकर फरार हो गये। एसपी ऑफिस और भाजपा एमएलए का आवास घटनास्थल से चंद कदम दूर ही है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट पर कहा कि जवाब कौन देगा? 30 साल पहले के सीएम या वर्तमान सीएम? काश। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि महाजंगलराज के महाराजा इस पर कुछ बोलते?


Tags:    

Similar News