PMCH डबल डेकर फ्लाईओवर का सीएम नीतीश ने किया शिलान्यास, छात्र जीवन से ही इस इलाके से रहा है लगाव

सीएम नीतीश कुमार ने आज बिहार के दूसरे और पटना के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर का शिलान्यास किया। इसपर 422करोड़ रुपये की लागात आएगी। इस मौके पर डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद और रेणू देवी भी मौजूद रहे।;

Update: 2021-09-04 11:17 GMT

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने शनिवार को राजधानी पटना (Patna) के पहले और बिहार के दूसरे डबल डेकर फ्लाईओवर का शिलान्यास (Foundation stone of double decker flyover) किया। पटना में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अशोक राजपथ के कारगिल चौक से रिमोट के जरिए फ्लाईओवर का शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रदेश के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन समेत तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले शुक्रवार को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक संजय सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था।

जानकारी के मुताबिक पटना में अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से लेकिर पीएमसीएच होते हुए साइंस कॉलेज तक डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण होगा। बिहार सरकार (Bihar Government) की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास होते ही इस पर कार्य शुरू हो जाएगा। निर्माण कार्य शुरू होने के तीन वर्ष के अंदर यह पूरा हो जाएगा। इसके तैयार हो जाने के बाद अशोक राजपथ को जाम से निजात मिल जाएगी। पीएमसीएच डबल डेकर फ्लाईओवर के एक तल्ले से दूसरे तल्ले पर जाने का भी इंतजाम रहेगा।

जानकारी के अनुसार कारगिल चौक से साइंस कॉलेज की ओर दूसरे तल का इस्तेमाल होगा। वहीं साइंस कॉलेज से कारगिल चौक आने के लिए पहले तल का इस्तेमाल किया जाएगा। इस डबल डेकर फ्लाईओवर में 3 जंक्शन का निर्माण होगा जो कारगिल चौक, कृष्णा घाट और एनआईटी मोड़ के निकट होंगे। इस डबल डेकर फ्लाईओवर की संपर्कता कारगिल चौक, कृष्णाघाट, पीएमसीएच, एनआईटी, लॉ कॉलेज और महेंद्रू से होगी। योजना के निर्माण में स्थान के अनुसार सिंगल पियर और पोर्टल फ्रेम का प्रावधान हुआ है। साथ ही डबल डेकर फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड का भी प्रावधान किया गया है।

इस डबल डेकर फ्लाईओवर के अतिरिक्त जमीन से भी गुजरने वाले वाहनों की आवाजाही में भी आसानी रहेगी। इसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि पीएमसीएच आने-जाने वाले मरीजों को दिक्कतें ना हो। 4 लेन की संपर्कता को एंबुलेंस के डेडिकेटेड कॉरिडोर को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन जेपी गंगा पथ परियोजना को भी अशोक राजपथ डबल  डेकर फ्लाईओवर से जोड़ने का प्रावधान है।इसके बाद गायघाट, पटना सिटी और कच्ची दरगाह तक जेपी गंगा पथ के माध्यम से यातायात काफी आसान हो जाएगा। इस परियोजना का खर्च 422 करोड़ है। आपको बता दें छपरा में बिहार के पहला डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है। इसके बाद पटना में कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक तैयार होने वाला डबल डेकर फ्लाईओवर दूसरा है। जिसकी लंबाई 2.198 किमी होगी।

एक नजर में समझे पूरा मामला

डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण 422 करोड़ खर्च होगा। यह फ्लाईओवर 2.20 किमी भू-तल लंबा होगा। इस फ्लाईओवर का पहला तल 1.50 किमी लंबा होगा। फ्लाईओवर का दूसरा तल 2.20 किमी लंबा होगा। फ्लाईओवर 7.50 मीटर कैरेज वे चौड़ा होगा। फ्लाईओवर के दोनों तल दो लेन का होगा।

सीएम नीतीश कुमार ने कही ये बात

डबल डेकर फ्लाईओवर का शिलान्यास करने के बाद सबसे पहले तो सीएम नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग को बधाई दी। साथ ही सीएम नीतीश ने कहा कि हमने सांइस और इंजीनियरिंग कॉलेश से पढ़ाई की है। साथ ही सीएम ने कहा कि उनका इस इलाके से छात्र जीवन से ही गहरा नाता रहा है। सीएम नीतीश ने कहा कि 2005 से सरकार में आने के बाद से लोगों को काफी सुविधाएं दी हैं।

Tags:    

Similar News