सीएम नीतीश ने सामुदायिक रसोई में भोजन कर रहे बाढ़ पीड़ितों से की बात, अफसरों को दिए जरूरी निर्देश

बिहार के विभिन्न जिलों में इन दिनों बाढ़ कहर बरपा रही है। वहीं सीएम नीतीश कुमार भी सड़क मार्ग से बाढ़ पीडितों का हाल चाल जानने के लिए निकले हुए हैं। इसी क्रम में आज सीएम नीतीश कुमार ने आरा में सोन और छपरा में गंगा नदी के जलस्तर का जायजा लिया। इस दौरान सीएम नीतीश सामुदायिक रसोई में पहुंच कर भोजन कर रहे लोगों से बातचीत करते हुए भी नजर आए।;

Update: 2021-08-13 15:29 GMT

बिहार (Bihar) में इन दिनों गंगा समेत विभिन्न नदियों का जलस्तर उफान पर है। बिहार के कई जिलों में लोग बाढ़ के पानी से परेशान (troubled by floods) है। बाढ़ पीड़ित (Flood victim) अपने घरों को छोड़कर ऊंचे स्थानों और सड़कों के किनारों पर शरण लिए हुए है। वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी बाढ़ पीडितों का हाल चाल जानने के लिए निकले हुए हैं। वह बाढ़ पीड़ितों के पास जाने के लिए हवाई और सड़क दोनों सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को इसी क्रम में आरा (Ara) में सोन और छपरा (Chapra) में गंगा के जलस्तर का निरीक्षण किया। इसके अलावा छपरा में सीएम नीतीश कुमार सामुदायिक रसोई में भी पहुंचे व कोरोना टीकाकरण सेंटर का भी जायजा लिया।

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को भी कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए। छपरा के डोरीगंज में मुस्सेपुर चौक के निकट एक दिव्यांग व्यक्ति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वाहन के सामने आ गया। इसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी से नीचे उतरकर दिव्यांग की परेशानी सुनी। दिव्यांग शख्स ने सीएम नीतीश कुमार को बाढ़ से हो रही दिक्कत व इंदिरा आवास घर नहीं मिलने की व्यथा सुनाई। सीएम ने दिव्यांग की समस्याओं को गंभीरता से सुना व साथ ही उपस्थित अफसरों को उनकी दूर करने का निर्देश दिया।

इससे पूर्व सीएम नीतीश आरा-छपरा पुल से गंगा के गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लेते हुए नजर आए। सीएम नीतीश ने डोरीगंज स्थित मुस्सेपुर चौक के निकट बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। इसके सीएम नीतीश यहां चल रहे सामुदायिक किचन पहुंचे और निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उस दौरान सामुदायिक रसोई में पहुंच कर खाना खा रहे लोगों से भी बातचीत की। यहीं सीएम नीतीश एपीएचसी में पहुंचे और कोरोना टीकाकरण की स्थिति जानी। ऐसे ही आर सीएम नीतीश कुमार ने भोजपुर में सोन नदी के जलस्तर का निरीक्षण किया।

Tags:    

Similar News