बिहार में सभी गांव सड़कों से जुड़ेंगे, नीतीश कुमार ने दिये जरूरी निर्देश

बिहार सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज पटना में ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान सीएम ने सभी ग्रामीण टोला एवं बसावटों को सड़कों से जोड़ने का निर्देश जारी किया।;

Update: 2020-12-16 12:26 GMT

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज पटना स्थित एक अणे मार्ग पर ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में बैठक में ग्रामीण कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं विभाग के विभिन्न आधिकारियों समेत सूबे के अन्य आला अफसर भी शामिल हुये।

समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों को सुलभ संपर्कता उपलब्ध कराने के लिये बिहार सरकार लगातार कार्य कर रही है। सीएम ने बताया कि ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के मद्देनजर टोलों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। सीएम ने इस दौरान टोलों व बसावटों में संपर्कता का फिजिकल वेरिफिकेशन कराये जाने का भी निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टोलों व बसाबटों में यदि कार्य बचे हुये हों तो उन्हें भी तेजी से पूरा कराया जाये।

सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान ग्रामीण सड़कों का भी लगातार मेंटेनेंस कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सड़कों का मेंटेंनेंस विभाग द्वारा ही कराया जाये। साथ उन्होंने कहा कि इस कार्य को विभागीय अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ लें और साथ ही इसे तेजी प्रदान करें। सीएम ने कहा कि लोगों को अतिरिक्त संपर्कता उपलब्ध कराने के लिये अतिरिक्त संपर्कता कार्यक्रम के तहत विभाग कार्य योजना बनाकर तेजी से आगे का काम करें।

समीक्षा बैठक को ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार ने भी संबोधित किया। जहां उन्होंने ग्रामीण सड़कों के निर्माण की अद्यतन स्थिति, टोलों एवं बसावटों की संपर्कता की अद्यतन स्थिति समेत विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।


Tags:    

Similar News