Corona Vaccine: दो करोड़ सिरींज पहुंची बिहार, इस दिन आम लोगों को लगेगा टीका
वैक्सीनेशन के लिये डेढ़ से दो करोड़ सिरींज बिहार पहुंचाई जा चुकी हैं। सूबे में जल्द आम लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा सकता है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज यह बात नालंदा मेडिकल कॉलेज में पत्रकारों से बातचीत करते हुये कही।;
सीएम नीतीश कुमार ने आज नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन के भंडार के लिये बनाई गई यूनिट का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय समेत अन्य अफसर मौजूद रहे है।
सीएम द्वारा यहां कोरोना वैक्सीन के लिये बने वाक इन फ्रीजर-2, स्टोर, इन कूलर-4 स्टोर, कोविड वैक्सीन रूम, विजिटर लॉबी व वैक्सीन डिस्पोजल किये जाने वाले स्थल का भी जायजा लिया गया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य सचिव अमृत ने आम जनता को वैक्सीनेशन से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां दी।
सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया कर्मियो को बताया कि कोरोना टीकाकरण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसको लेकर प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में अपने देश में जो वैक्सीन बनाई गई है, उसी वैक्सीन का उपयोग किया जायेगा। वैक्सीन के रखरखाव व टीकाकरण के लिये बिहार में डेढ़ से दो करोड़ सिरींज बिहार आ चुकी हैं। सूबे में दस जगहों पर वैक्सीन व उसकी सामग्री भेजी जायेगी। यहां से सभी जिलो व जरूरी जगहों पर कोरोना वैक्सीन भेजी जायेगी।
सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन उपलब्ध होने पर, उसके बाद बिहार केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार टीकाकरण का कार्य शुरू होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान बिहार में किसी भी प्रकार की दिक्क्त सामने नहीं आयेगी। सीएम नीतीश कुमार के अनुसार सबसे पहले सूबे में स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, उसके बाद आम लोगों को वैक्सीन दी जायेगी। उन्होंने कहा कहा अभी इसके लिये कोई तिथि तय नहीं की गई है। लेकिन इसी महीने बिहार में टीकाकरण का कार्य शुरू हो सकता है।