बेटियों के पक्ष में सीएम नीतीश ने लिया एक और बड़ा निर्णय, इस क्षेत्र में मिलेगा इतने प्रतिशत आरक्षण
बिहार की बेटियों के पक्ष में सीएम नीतीश कुमार द्वारा एक और बड़ा फैसला लिया गया है। जिसके बाद बिहार की बेटियां खेल के क्षेत्र में भी अपना नाम रौशन करेंगी। फैसले के अनुसार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में लड़कियों के लिए 33 प्रतिशत सीटें रिजर्व की गई हैं।;
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) द्वारा लिए गए फैसले से बिहार की बेटियों (Bihar daughters) के चहेरे खिल उठेंगे। क्योंकि बिहार की बेटियां अब खेल (sport) के क्षेत्र में भी अपनी कामयाबी के झंडे गाढ सकेंगी। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के खेल विश्वविद्यालय (sports university) में लड़कियों के लिए 33 फीसदी सीटें आरक्षित (seats reserved for girls) करने का ऐलान किया है।
सीएम नीतीश ने बताया कि राजगीर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (Sports University in Rajgir) स्थापित होने के बाद राज्य में खेलों को काफी बढ़ावा मिलेगा। यहां पर सभी विद्यार्थियों को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों के पक्ष में लिए गए इस निर्णय से खेल की ओर छात्राएं ज्यादा प्रेरित होंगी व लड़कियों की खेल के क्षेत्र में संख्या भी बढ़ेगी।
आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से खेल विश्वविद्यालय से जुड़े प्रस्तावित विधेयक के प्रस्तुतीकरण देखते हुए यह निर्देश जारी किया। सीएम नीतीश ने संबंधित अफसरों को आदेश दिया कि इस पर यथाशीघ्र गहन विचार-विमर्श करें व स्थल भ्रमण करके फिर से इसे प्रस्तुत किया जाए। सीएम ने यह भी बताया कि जब से उनको कार्य करने का मौका मिला है, वो जब से ही विकास के कई कार्यों को को तो आगे बढ़ा ही रहे हैं। साथ ही उनके द्वारा खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं।
राज्य में खेलों को मिलेगा बढ़ावा: सीएम नीतीश
सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है। राजगीर में खेल विश्वविद्यालय स्थापित होने से राज्य में खेलों को बढ़ावा मिलेगा। इसमें प्रदेश के छात्रों को खेलों को लेकर बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। यहां पर खेल कई आयामों की जानकारी दी जाएगी। राजगीर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भी बन रहा है। इस मौके पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव वंदना किनी ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट-2021 के बारे में विस्तृत जानकारी दी।