नीतीश कुमार बोले- सुशील मोदी को बिहार की सेवा करने का फल मिला
Bihar Rajya Sabha Elections: सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी ने बिहार की बहुत सेवा की है। वहीं सुशील मोदी को अब एनडीए केंद्र में भेजना चाहती है।;
Bihar Rajya Sabha Elections: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं भाजपा नेता सुशील मोदी ने पटना में बुधावार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 'एनडीए' के प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर सुशील मोदी के साथ बिहार सीएम नीतीश कुमार भी उपस्थित रहे। इस दौरान बिहार सीएम नीतीश कुमार द्वारा मीडिया कर्मियों से बातचीत करते वक्त अपने पुराने साथी सुशील कुमार मोदी की काफी सराहना की गई।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी ने बिहार की इतनी सेवा की है। उन्होंने बताया कि हमने और सुशील कुमार मोदी पिछले काफी समय ( करीब 15 सालों) तक साथ - साथ काम किया है। सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि वहीं अब सुशील कुमार मोदी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 'एनडीए' केंद्र में भेजना चाहता है। सीएम ने कहा कि ये तो और भी अच्छा है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील कुमार मोदी के साथ एनडीए का पूरा समर्थन है। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया कि और सुशील मोदी राज्यसभा के लिये निर्वाचित होने वाले हैं। इसके लिये सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा नेता सुशील मोदी को अग्रिम बधाई भी दी।
आपको बता दें, बिहार में यह राज्यसभा की सीट एलजेपी संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के कारण से सीट खाली हुई है। जिस पर चुनाव होने जा रहा है। वहीं इसके लिये नामांकन करने के लिये गुरुवार का दिन अंतिम दिन है। जिसके लिये आज एनडीए की ओर से भाजपा नेता एवं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पटना में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।